मध्यप्रदेश

सिहावल में भी कोटवारों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे धरने पर…

सिहावल में भी कोटवारों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे धरने पर..

सीधी सिंहावल। मध्य प्रदेश कोटवार संघ के आव्हान पर सीधी जिले के सिहावल तहसील के समस्त कोटवारों ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर 10/03/2023 से लेकर 17/03/2023 तक तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कोटवार खुद को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। एवं सरकार के वादाखिलाफी का जमकर निंदा किए। एवं उन्होंने काम भी बंद कर दिया है।

कोटवारों की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में इस आंदोलन का फैसला लिया गया था। इसी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में इस आंदोलन की शुरुआत हुई है। कोटवारों ने बताया कि मध्यप्रदेश कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। अगर इसमें देरी है तो कलेक्ट्रेट दर से वेतन दिया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा जून 2007 में कोटवार पंचायत में की गई घोषणा माल गुजार्रों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना प्रदान किया जाए। नगरी क्षेत्रों में कोटवारों के पद को यथावत रखा जाए और एक ग्राम में से अधिक पद समाप्त नहीं किए जाएं। शासन द्वारा जिन कोटवारों की उम्र 62 वर्ष हो चुकी है यदि शासन उसके पद को समाप्त करती है तो उनकी जगह उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को कोटवार पद पर नियुक्ति किया जाए। सरकार के द्वारा उनकी यह मांगे पूरी नहीं की जाती है तब 21/03/2023 को पूरे मध्यप्रदेश के कोटवारों द्वारा भोपाल जाकर जेल भरो आंदोलन की शुरु किया जाएगा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button