मध्यप्रदेश
यहां पर नहीं हो रहा आधार अपडेटिगं,मुख्यमंत्री की बहना हो रही परेशानी।

यहां पर नहीं हो रहा आधार अपडेटिगं,मुख्यमंत्री की बहना हो रही परेशानी।
कुसमी अमित श्रीवास्तव ।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत इन दिनों आधार अपडेट करने वाली सारी संस्थाएं बंद है। जबकि शासन प्रशासन के द्वारा कुसमी मे कई विभागो से संस्थाओं को आधार अपडेट करने का जिम्मा दिया गया है।
लेकिन वर्तमान में कुसमी में इन दिनो एक भी आधार अपडेट का सिस्टम की संस्थाये संचालित नहीं है जिसको लेकर कुसमी विकाश खण्ड क्षेत्र की मुख्यमंत्री की बहना परेशान देखी जा रही हैं एवं वही पूरे मामले पर कुसमी खंड प्रशासन एवं जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया गया है जिससे जल्द से जल्द अपडेट कार्य शुरू हो अन्यथा बहना योजना से महिलाएं वंचित हो सकती हैं।