ब्लाईन्ड प्रकरण के अपहरण कर षणयंत कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जिला जेल।

ब्लाईन्ड प्रकरण के अपहरण कर षणयंत कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जिला जेल।
सीधी: पुलिस अधीक्षक पुलिस उप महानिरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी के निर्देश पर..
मामले का सारांश
यशोदा नामदेव के सूचना पर गुमशुदा रामगोपाल नामदेव 48 साल निवासी घुघटा पर गुम इंसान कं 55/2022 दिनांक 20/06/2022 कायम किया गया उक्त की लाश दिनांक 8/6/2022 गजरही कोठार थाना बहरी में मिली जिस पर मर्ग कं 33/2022 धारा 174 जा फौज कायम कर जांच दौरान पहचान व डी एन ए जांच कराया जिसमें रामगोपाल नामदेव का हुआ जांच से पाया गया कि आरोपी राजकुमार नामदेव पिता राधिका निवासी घुघटा से कड़ाई से पूछताछ की गई जो मेमोरेंडम में बताया कि पुरानी रंजिस पर अपने भाई रामनिवास के साथ मिलकर मृतक रामगोपाल नामदेव पिता बालगोबिन्द का घुघटा से दिनांक6/6/2022के रात हत्या की नियत से अपहरण कर मोटर सायकल से बैठाकर गजरही कोठार ले जाकर खूब दारु पिलायें यह जानतें थे कि अधिक शराब पिलाने पर मौत हो सकती है फिर रामगोपाल को खूब उल्टी होने लगी फिर खत्म हो गया लाश को वहीं सीमेन्टेट नाली में छुपाकर भाग गयें उक्त प्रकरण में जांच से थाना रामपुर नैकिन में अपराध कं 227/2023 धारा 364,304,120B 201IPC कायम कर आरोपी राज कुमार पिता राधिका निवासी घुघटा थाना रामपुर नैकिन व राम निवास नामदेव पिता राधिका निवासी घुघटा थानारामपुर नैकिन के विरूध कायम कर अनुसंधान के दौरान आरोपी राज कुमार नामदेव को दिनांक 15/03/2023 को गिरफतार कर वैधानिक कायरवाही उपरान्त आरोपी राज कुमार को माननीय न्यायालय रामपुर नैकिन भेजा गया जिनका वारंट बनने पर जिला जेल पडरा सीधी दाखिल किया गया।
अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व मे टीम मे उप निरीक्षक इंद्राज सिंह,कायमी व अनुसंधानकर्ता , सहायक उप निरीक्षक अशोक शुक्ला प्रधान आरक्षक 295 धीरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक 320 संदीप आरक्षक 563 संतोष सिंह, आर अमित मिश्रा सैनिक लाल बहादुर साकेत सैनिक राम प्रकाश जादौन के द्वारा सम्पादित किया गया भागीदारी सकारात्मक रूप सराहनीय रही