मध्यप्रदेश

विधायक श्री पटेल ने विधानसभा में सोननदी पुल पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की जोरदार पैरवी की।

विधायक श्री पटेल ने विधानसभा में सोननदी पुल पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की जोरदार पैरवी की।

सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जनहित से जुड़े सोन नदी के क्षतिग्रस्त पुल को सुधारने,निर्माणाधीन पुल को शीघ्र बनाने एवं तत्काल पीपा पुल बनाने की मांग सदन में आज की।

विधायक श्री पटेल ने बताया की इस बजट सत्र के आरंभ होते ही सोनपुल का मुद्दा ध्यानाकर्षण, शून्यकाल एवं प्रश्न के माध्यम से सदन का ध्यान आकर्षित करते रहे ।
विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण में का जवाब लोक निर्माण मंत्री ने दिया।

सदन में चर्चा करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि सोन नदी पर बने पुराने पुल को क्षतिग्रस्त हुए तीन माह से अधिक का समय हो गया है, शासन-प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,स्थिति विस्फोट पूर्ण होती जा रही है। किसान,नौजवान व क्षेत्रवासी बहरी-हनुमाना मार्ग जो कि इस क्षेत्र का मुख्य मार्ग होकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ता है, इस पर आवागमन अवरुद्ध होने से तीन महीने के बाद भी कोई वैकल्पिक पुल इस नदी पर निर्मित नहीं किया जिससे क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सदन में लोक निर्माण मंत्री ने स्वीकार किया कि पुल पर आवागमन अवरुद्ध होने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा 72 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है।
इसको विधायक श्री पटेल ने जोरदार शब्दों में खंडन करते हुए कहा की 72 कि मी नहीं करीब 100 किलोमीटर की दूरी क्षेत्रवासियों को तय करनी पड़ रही है। दैनिक जीवन में किसान को अपनी फसल एवं आमजन को अपने सामान एवं अन्य आवश्यक कार्यो के लिए करीब 100 किलोमीटर का फेरा लगाकर जाना पड़ रहा है।

विधायक श्री पटेल ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 19 नवंबर को इस पुल में दरार आ जाने से आवागमन बंद कर दिया गया।
शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते पिछले तीन माह से इस पुल पर मार्ग अवरुद्ध किया गया, इसके उपाय के लिए वैकल्पिक मार्ग अभी तक नही बनाया गया एवं निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई । शासन की इस लापरवाही से क्षेत्र की जनता जनार्दन परेशान हो रही है।

विधायक श्री पटेल ने सदन में मांग की कि इस नदी पर पीपा का पुल भी बनाया जा सकता हैं। वैकल्पिक वैकल्पिक रास्ते के रूप में पीपा पुल के द्वारा आवागमन सुचारू बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पुराने पुल की मरम्मत की बात बताते हुए मुझे अच्छा नहीं लग रहा है किंतु उस क्रैक की पुट्टी भराई के लिए भी पांच मंडल अध्यक्ष एकत्रित होकर उसका भूमि पूजन पिलर का करते हैं हल्के वाहनों के लिए गत बुधवार को फिर से वह मार्ग शुरू करने के लिए नारियल फोड़ा गया। जनता के साथ मजाक किया जा रहा है इस तरह के काम करके पार्टी तथा सरकार की बदनामी हो रही है।इससे बड़ी लापरवाही का काम और कोई नहीं हो सकता
उन्होंने सदन से आग्रह किया कि नवीन पुल का तीन साल पहले टेंडर हुआ था, उसका काम अत्यंत धीमी गति से चल रहा है इसे शीघ्र कराया जाए इस पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक यह पुल निर्माणाधीन पुल बन जाएगा।
अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा ने कहा कि मैं स्वयं भी पिछले दिनों इस मार्ग से गया था पुल अवरुद्ध होने से मुझे घूम कर 90 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ा।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रशासन यदि संवेदनशील रहता तो जिला खनिज मद की राशि या अन्य दूसरे संसाधन से भी पुल के वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया जा सकता था।

बारपान पुल पर एप्रोच रोड बनाई जाए।

विधायक श्री पटेल ने विधानसभा में शासन से मांग करते हुए कहा कि सोन नदी पर बारपान से भैंसाहुड पुल दो वर्ष पूर्व बनकर तैयार है किंतु दोनों तरफ अप्रोच रोड से नहीं जोड़े जाने से जनता परेशान हो रही है, इसे भी शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
विधायक श्री पटेल ने बताया की किस प्रकार महिला,बच्चे व वृद्ध पुल के एक छोर से दूसरी ओर वेतन सामान को सिर पर रखकर आवागमन कर रहे हैं इस व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रशासन छोटी गाड़ियों के द्वारा भी जनता को पुल पार करा सकते हैं।

छोटी गाड़ियों की व्यवस्था हो।

अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधानसभा ने भी इस संबंध में कहा कि प्रशासन को छोटी गाड़ियों की व्यवस्था के माध्यम से जनता की तकलीफ को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्राचीन पुल में दरार की मरम्मत कराकर तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह व पर शीघ्र वैकल्पिक मार्ग से या इस पुल पर मरम्मत करके लाइट मोटर व्हीकल की आवाजाही आरंभ कराने का का कार्य किया जाए।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button