मध्यप्रदेश

अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में प्रयागराज को शिक्सत देकर सिकंदराबाद बनीं विजेता…

अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में प्रयागराज को शिक्सत देकर सिकंदराबाद बनीं विजेता…

पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट

सीधी सिंहावल। मिनी स्टेडियम सिहावल में स्वर्गीय कुंवर नरेंद्र सिंह स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के 23 वां सोपान में आज दूसरे दिन का पहला मैच सिकंदराबाद एवं उत्तर प्रदेश प्रयागराज (इलाहाबाद) के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक मैच रहा दोनों टीमों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला एक एक अंक के लिए संघर्ष करते हुए अपने अपने टीमों के लिए नंबर अर्जित की।
*पहली पालिका पहला सेट मैच*
उत्तर प्रदेश प्रयागराज में 23 के अंतराल में 25 अंक अर्जित कर पहला सेट जीता।

पहली पाली का दूसरा सेट

रेड आर्मी सिकंदराबाद ने 18 के अंतराल में 25 अंक बनाकर अपनी विजय हासिल की। वहीं पहली पाली के तीसरे सेट में 7 के अंतराल में 15 अंक अर्जित कर आज की पहली पाली का दो सेट जीतकर रेड आर्मी सिकंदराबाद की टीम ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद को शिकस्त देकर अपनी विजय हासिल की।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे

मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सिहावल उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, गुलशेर खान, महेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रामदयाल पटेल,रमेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष,सन्त पटेल,विनय पटेल, सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति के सचिव राम नारायण सिंह, एवं जंगबहादुर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं दर्शकों के साथ सिहावल पुलिस बल मौजूद रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button