मध्यप्रदेश

पंचायत मे बन रहे 13लाख के स्टॉप डेम की गुणवत्ता का एसडीएम कराएंगे जांच।

पंचायत मे बन रहे 13लाख के स्टॉप डेम की गुणवत्ता का एसडीएम कराएंगे जांच।

अमित श्रीवास्तव

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बस्तुआ में मनरेगा योजना से करीब 13 लाख की लागत के से डैम का कार्य निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे कार्य गुणवत्ता विहीन होने की खबर मीडिया के द्वारा चलाई गई थी, मामले मे कुसमी एसडीयम आर के सिन्हा ने मीडिया में बयान देते हुए कहा है की टीम के माध्यम से उसकी जांच कराई जाएगी और यदि जो भी अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उस पर विधिवत कार्यवाही होगी,वही उपयंत्री अशोक सिंह के ऊपर पूर्व में ही एसडीएम आर के सिन्हा के द्वारा निर्माण कार्यों की जांच की गई थी जिसमे उपयंत्री अशोक सिहं दोषी पाये गये थे जिनके ऊपर एफ आई आर के आदेश जारी किया गया था जिस मामले पर एसडीएम ने बयान दिया है कि कुछ जनपद से दस्तावेज हैं जो अभी प्राप्त नहीं है जैसे ही दस्तावेज उपलब्ध होगा उनके खिलाफ f.i.r. की कार्यवाही की जाएगी,बतादे कि ऐसे गंभीर मामलो को अधिकारी दबाते जा रहे है जिससे कुसमी जनपद मे भ्रष्टचार पर लगाम नही लग पा रहा है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button