दूसरी पाली में दिल्ली बनी विजेता तो तीसरी में उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद ने की जीत हासिल…

दूसरी पाली में दिल्ली बनी विजेता तो तीसरी में उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद ने की जीत हासिल…
सीधी सिंहावल। अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन के दूसरी पाली के मैच दिल्ली एवं मुगलसराय के मध्य खेला गया। जहां इतना कड़ा संघर्ष एवं जबरदस्त मुकाबले के साथ एक-एक अंग के लिए संघर्ष करते हुए पहले सेट में 20 के अंतराल के साथ दिल्ली की टीम ने 25 अंक बनाकर पहला सेट जीता। वहीं दूसरे सेट में भी दिल्ली ने कड़ी चुनौती के साथ दूसरी पाली का दूसरा सेट भी 32 अक के अंतराल 34 अंक अर्जित करते हुए दिल्ली की टीम ने दूसरा सेट भी अपने पक्ष में जीत हासिल कर ली।
तीसरी पाली का मैच उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद एवं मुंबई महानगरी के मध्य खेला गया
जबरदस्त मुकाबले के साथ तीसरी पाली के दोनों सेटो में उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद की टीम ने मुंबई महानगरी 20 और 24 के अंतराल में 25 और 26 अंक अर्जित कर अपनी जीत हासिल की।
तीसरी पाली के मैच में मुख्य अतिथि रहें जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मान सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष एडवोकेट विनोद वर्मा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शारदा सिंह चंदेल उर्फ गुड्डू , जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल, रामदयाल पटेल, जनपद सदस्य जगजीवन पटेल, पुष्पराज मिश्र बघोर, गिरजा पटेल, सुभाष पटेल सरपंच घोपारी, राजकुमार पटेल पत्रकार, दद्दे खान और दर्शक एवं समिति के कार्यकर्ताओं की रहीं उपस्थिति।