मध्यप्रदेश

दो ऑटो की भिड़ंत में आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल,दो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया गया रेफर।

दो ऑटो की भिड़ंत में आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल,दो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया गया रेफर।

संजय सिंह मझौली सीधी
थाना क्षेत्र मझौली के मड़वास मझौली मुख्य मार्ग में ग्राम सिरौली छांदा के पास दो ऑटो की भिड़ंत में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं घायलों को मझौली सी एच सी में उपचार के लिए लाया गया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है जिसमें मड़वास तरफ से सवारी लेकर एक ऑटो मझौली तरफ जा रहा था जो सवारी चढ़ाने के लिए सिरौली मुख्य मार्ग में बाएं साइड खड़ा था ठीक उसी समय पीछे से एक ऑटो जिसका चालक चित्रशेन रावत था जो शराब के नशे में था आकर जोर से टक्कर मार दिया जिसमें दोनों ऑटो में बैठे सवारी एवं एक ऑटो चालक जो पीछे से टक्कर मारा है चित्रशेन घायल हो गए हैं जिन्हें अन्य वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य लोगों का इलाज मझौली अस्पताल में जारी है।

घायल हुए मरीजों में इंद्र कली पति मथुरा प्रसाद गुप्ता 35 वर्ष दादर एवं सुहागवती पति सब्बे लाल गुप्ता 33 वर्ष भेड़रहाई सहिजनहा इन दोनों को सीधी रेफर किया गया है जबकि कलावती पति राममिलन साकेत 45 वर्ष खडौरा, लल्लीबती पति छोटेलाल कोड 32 वर्ष रामपुर, सुनीता पति शिव सागर गुप्ता 36 वर्ष हिंगमनिया,सीताबाई पति कमलेश सिंह गोंड 32 वर्ष चंदौहींडोल, सुचिता पति अरुण कुमार त्रिपाठी 35 हथगढ़, चित्रसेन पिता रामराज रावत 28 वर्ष दादर ऑटो चालक का उपचार मझौली में चल रहा है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button