मध्यप्रदेश

करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, परिजन घंटो शव वाहन का करते रहे इंतजार…

करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, परिजन घंटो शव वाहन का करते रहे इंतजार…

पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट

सीधी सिंहावल। सरकार के सारे बादे जमीनी स्तर पर खोखले की नजर आ रहे हैं। वह बादे आसमान तक की सीमित रह जाते हैं। धरातल पर नहीं आते नजर, आपको बताते चलें कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चितवरिया नंबर 1 कल दिन शनिवार दिनांक 18/03/2023 को करीबन 4 से 5 के बीच छत में अन्य बच्चों के साथ खेलते समय 11 हज़ार तार के चपेट में आने की वजह से 12 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टर संजय पटेल के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी गई। जहां सिहावल पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को सिंहावल मर्चुरी हाउस भिजवाया गया,और पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

घंटों इंतजार करते रहे शव वाहन का परिजन फिर ट्रैक्टर से ले गए शव

सरकार के द्वारा तरह-तरह के वादे तो किए जाते हैं पर इस तरह की घटनाएं घटित होती है कि स्वास्थ्य केंद्रों में शव वाहन भी नहीं नसीब हो पाते जिसके लिए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और परिजनों को घंटों शव वाहन का इंतजार करने के बावजूद भी टैक्टर से शव को लेकर जाना पड़ा।

सत्ता पक्ष हो या विपक्ष ऐसी परिस्थितियां इनको नहीं आती नजर

ऐसी विसंगतियों पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुविधा तो मुहैया कराई जाती है पर उसे गति देने के लिए किस चीज की आवश्यकता है ड्राइवर है या नहीं या फिर गाड़ी खराब है ऐसी स्थितियो पर किसी भी दल के जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पड़ती। और तो और यदि कोई हॉस्पिटलों में घटना घटित हो जाती है तो अपनी अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए एवं वोट बैलेंस की रोटियां सेकने के लिए शव को रोड पर रखकर चक्का जाम करने का ढोंग रचाते हैं। डॉक्टर विहीन सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर संजय पटेल प्रभारी बी एम ओ के भरोसे हैं सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े शर्म एवं दुर्भाग्य की बात है कि इतना बड़ा मुख्यालय एक डॉक्टर के भरोसे पर..।

इनका कहना है

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में एक शव वाहन है जो खराब पड़ा हुआ है एक बार बनने भेजा था बन के आया हफ्ते भर बाद फिर खराब होने की स्थिति में बनने के लिए भेजा गया है। 6 महीने पूर्व से हमारे यहां वाहन ड्राइवर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से लेकर आज तक हम अपने विभाग को लगातार पत्राचार के माध्यम से ड्राइवर की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई साथ ही सिहावल में एक भी डॉक्टर नहीं है मैं वर्तमान में बिठौली में पदस्थ हूं। सिहावल में मुझे प्रभार का दायित्व सौंपा गया है जो मैं अपने पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहा हूं।

डॉक्टर संजय पटेल सिहावल प्रभारी बीएमओ

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button