काला कारोबारियों पर आखिर कब लगेंगी लगाम,धड़ल्ले से चल रहा पत्थर का अवैध व्यापार अधिकारी कर्मचारी मौन…

काला कारोबारियों पर आखिर कब लगेंगी लगाम,धड़ल्ले से चल रहा पत्थर का अवैध व्यापार अधिकारी कर्मचारी मौन…
सीधी सिंहावल। सिहावल मुख्यालय क्षेत्र में जंगल पहाड़ से अवैध पत्थर बोल्डर के चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारी कर्मचारियों की अनदेखी के नीचे पूरा खेल फल फूल रहा है। किंतु कार्यवाही करने के नाम पर प्रशासन के रोघटे खड़े हो जाते हैं।
वन्यजीव एवं पेड़ पौधे हो रहे प्रभावित
जंगल पहाड़ से पत्थर बोल्डर निकालकर पंचायत सरपंच एवं सचिव की सांठगांठ से पंचायत में विक्रय किया जा रहा है। जिसका पंचायत सरपंच सचिव द्वारा पीसीसी निर्माण कार्यों में उपयोग किया जा रहा है वही जंगल विभाग में पदस्थ चौकीदार के पूरे संरक्षण में यह कार्य फल-फूल रहा है। जिसकी वजह से विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौन होकर चुप्पी साधे हुए हैं। ग्राम पंचायत गेरुआ के केशौली के पहाड़ से पत्थर बोल्डर अवैध तरीके से निकाल कर कई ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा केसर युक्त गिट्टी की बजाय सस्ते एवं निजी बचत के लिए पहाड़ के पत्थर एवं बॉर्डर का उपयोग किया जा रहा है पीसीसी निर्माण कार्य की तस्वीर एवं बेस में डाले गए बोल्डर पत्थर देखकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वही केशौली बीट प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद रावत के द्वारा यहां ड्यूटी में है वहां ड्यूटी में है । लौट के दिखाते हैं यह कहकर पल्ला झाड़ दिया जाता है। वहीं कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की है मिलीभगत संदिग्ध है। तब तक के लिए बस थोड़ा सा करें इंतजार अगली खबर कुछ ही देर में…।