मध्यप्रदेश

परीक्षा काल में अनेकों ग्रामों की बिजली काटने के विरोध में धरना,विद्युत अव्यवस्था को लेकर सीधी में अनिश्चितकालीन धरना 23 से।

परीक्षा काल में अनेकों ग्रामों की बिजली काटने के विरोध में धरना,विद्युत अव्यवस्था को लेकर सीधी में अनिश्चितकालीन धरना 23 से।

Sidhi: बोर्ड की परीक्षाएं संचालित होने छात्रों की अनदेखी करते हुए विद्युत मंडल के अधिकारियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी। विद्युत की अघोषित कटौती,जले हुए ट्रांसफार्मर को समय सीमा में ना बदलना, जली-कटी केबल को ना बदलना एवं टेढ़े मेढ़े खंबो से निरंतर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए शासन एवं विद्युत मंडल प्रशासन को अनेकों बार अवगत कराने पर भी कार्य में सुधार नहीं हो रहा है। जनता की निरंतर शासन -प्रशासन के द्वारा अनदेखी करने के विरोध में आगामी 23 मार्च को अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

उक्त बात विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं 

श्री पटेल ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा नैतिक धर्म है कि जनता के दुख दर्द में साथ खड़ा रहूं।
उन्होंने आगे कहा की सिहावल विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे सीधी जिले में विद्युत की अघोषित कटौती पिछले कई माह से जारी है । इस कारण छात्र अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है तथा पेयजल की पूर्ति के लिए भी विद्युत आवश्यक है ऐसे में असंवेदनशीलता एवं अमानवीयता के साथ विद्युत मंडल के अधिकारियों के द्वारा सिहावल विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव की
बिजली काट दी गई। मेरे द्वारा इस संबंध में विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कटी हुई बिजली को नहीं जोड़ा जा रहा है।
इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि बड़े हुए विद्युत बिलों के कारण जनता को विद्युत के तार में करंट नहीं बल्कि विद्युत बिल से करंट लग रहा है। विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बाद भी ग्रामीण जनों को विद्युत के भारी बिल दिए जा रहे हैं ,बिल नहीं जमा करने पर उनके ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के साथ उनके सामान की कुर्की की जा रही है।
श्री पटेल ने आगे कहा विंध्य क्षेत्र में विद्युत का बड़ा बुरा हाल है सिहावल विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले कई सप्ताह से जले हुए हैं,जिसकी सूचना देकर इन्हें ठीक करने के लिए अनेकों बार कहा इसके बाद भी आज दिनांक तक कोई संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है।

इस अव्यवस्था मैं सुधार लाने के उद्देश्य से जनता को के साथ विवश होकर आगामी 23 मार्च को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अधीक्षण यंत्री, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सीधी के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। विधायक श्री पटेल ने सभी पीड़ित जनों से आग्रह किया है कि इस जन समस्या के विरोध में खुलकर साथ में आएं और आवाज उठाएं।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button