शिवसेना ने पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि देने की रखी मांग।

शिवसेना ने पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि देने की रखी मांग।
सीधी: शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष विवेक पांडे की सहमति से ओला एवं बारिश से पीड़ित किसानों के लिए जिला कलेक्टर के नाम गोपद बनास एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए छोटे एवं बड़े किसानों को मुआवजा राशि देने की रखी माग
इस बीच जिला इकाई शिवसेना के पदाधिकारी विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा किसानों की पीड़ा को देखते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मांग की है कि जिस प्रकार से ओला बारिश की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है इसे मैं किसानों का मनोबल टूटा हुआ नजर आ रहा है साथ ही जो छोटे किसान अधियारा ने अपना खेती जीवन यापन कर रहे इन छोटे किसानों को भी मुआवजा राशि दिया जाए कई बार बड़े किसानों को मुआवजा राशि तो मिल जाती है लेकिन छोटे किसानों को अक्सर मुआवजा राशि से अनदेखा कर दिया जाता है बड़े किसानों की खेती से अधिया के रूप में काम करने वाले किसान का ऐसी हालत में परिवार का भरण पोषण करना बड़ा मुश्किल हो जाता है वही ऐसे में पीड़ित किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है जिसको लेकर शिवसेना जिले गई मांग करती है कि बार जब भी ओला बारिश से नुकसान हुई फसल का मुआवजा वितरण किया जाए तो सर्वे कर उन छोटे किसानों को भी मुआवजा राशि से लाभान्वित किया जाए एवं समस्त पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द सर्वे कर सरकार जिला प्रशासन को इस राशि से किसानों को लाभान्वित किया जाए
प्रमुख रूप से शिवसेना जिला इकाई के जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट जिला उपाध्यक्ष राजराखंन सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष के बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले,नगर संपर्क प्रमुख जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, युवा संपर्क प्रमुख रामाधार गोस्वामी युवा जिला संयोजक आकाश परांडे, युवा विधानसभा प्रमुख गौतम विश्वकर्मा, अमृतलाल विश्वकर्मा, गोलू केवट सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद