29 मार्च को सिहावल श्री रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहे यह खास।

29 मार्च को सिहावल श्री रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहे यह खास।
सीधी सिहावल: समाजसेवी पवन धर द्विवेदी द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 29 मार्च को सुबह 10:00 बजे से सिहावल मुख्यालय से होकर हिनौती – अमिलिया – सोनवर्षा – पहाड़ी होते हुए घोघरा देवी मंदिर मैं समापन होगा, तथा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेगा
राम भक्त पवन धर द्विवेदी द्वारा बताया गया कि शोभा यात्रा की प्रमुख झांकियां मैं आकर्षण का केंद्र 30 फीट का श्री हनुमान गदा, सजीव राम दरबार, झांकियां एवं विशाल कार बाइक रैली के साथ श्री राम भक्तजनों का हुजूम शामिल रहेगा।
साथी समाजसेवी पवन धर द्विवेदी द्वारा सिहावल विधानसभा के सभी युवा तथा माता एवं बहनों को रामनवमी भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।