पंचायत में भ्रष्टाचार की बयार कई बार की गई शिकायत लेकिन नही हुई कोई कार्रवाई।

पंचायत में भ्रष्टाचार की बयार
कई बार की गई शिकायत लेकिन नही हुई कोई कार्रवाई।
सीधी। ग्राम पंचायतों में इन दिनो भ्रष्टाचार की बयार बह रही है। सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,जनपद का अमला एवं जिला पंचायत का अमला निर्माण कार्यो के नाम पर मालामाल हो रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कोसो दूर है। भ्रष्टाचारियों को खुलेआम संरक्षण जनपद से लेकर जिला पंचायत अमले द्वारा दिया जा रहा है।
बता दें कि सिहावल जनपद के ग्राम पंचायत खोरी में रोजगार सहायक द्वारा भ्रष्टाचार की इबारत लिख दी गई, ग्रामीण अब कार्यो को ढूढऩे लगे है लेकिन मौके पर कराये गए कार्य मिल ही नही रहे है। जिसकी शिकायत जनपद से लेकर कमिश्रर रीवा तक की गई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। कई शिकायतें आज भी सीएम हेल्पलाईन में पेंडिंग पड़ी हुई है कभी कभार तो जनपद अमले द्वारा फोर्स क्लोज कराकर बंद भी कर दी जाती है। खोरी पंचायत में कहने के लिए तो नाली निर्माण,पीसीसी सड़क निर्माण,सुदूर सड़क का निर्माण,मैदान समतलीकरण,खेत तालाब का निर्माण,मेढ़ बंधान,चेक डैम,बोल्डर चेक डैम,कन्ट्रूल चेक डैम एवं बृक्षारोपण का निर्माण कागजों में कराकर लाखों की राशि आहरित कर ली गई है। उक्त सभी निर्माण कार्य जमीन पर न होकर हवा-हवाई करा दिये गए है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई लेकिन जांच करने की जहमत अधिकारियों द्वारा नही उठाई जा रही है।
मजाक बनी सीएम हेल्पलाईन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान की प्राथमिकता में शामिल सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई का जिले के अधिकारियों ने मजाक बनाकर रख दिया जाता है। कई बार खोरी पंचायत के लोगों द्वारा पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से की गई लेकिन उक्त कागजात कहां चले गए यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते है। वहीं यही हाल सीएम हेल्पलाईन का बना हुआ है यहां सतुष्टिपूवर्क निराकरण कराने के बजाय फोर्सक्लोज पर ध्यान दिया जा रहा है। अभी हाल ही में शिकायतों का निराकरण न होने पर युवक द्वारा प्रशासनिक अमले को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
करोड़ों का भ्रष्टाचार
खोरी पंचायत में कहने के लिए तो नाली निर्माण,पीसीसी सड़क निर्माण,सुदूर सड़क का निर्माण,मैदान समतलीकरण,खेत तालाब का निर्माण,मेढ़ बंधान,चेक डैम,बोल्डर चेक डैम,कन्ट्रूल चेक डैम एवं बृक्षारोपण का निर्माण कागजों में कराकर लाखों रूपये का आहरण रोजगार सहायक द्वारा कर लिया गया है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की आंच नही आई है। बताया गया कि रोजगार सहायक द्वारा पीएम आवास में भी जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। आवास के लिए आने वाली मजदूरी की राशि हड़प कर दूसरे के खातों में भेजकर आहरित करा ली जा रही है जिसकी शिकायत भी की गई लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की जा रही है।
संयुक्त आयुक्त ने जांच के लिए लिखा पत्र
ग्रामीणों की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त(विकास) रीवा संभाग रीवा निलेश परीख द्वारा 28 मार्च 2023 को जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत खोरी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं निर्माण कार्यो में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन 20 दिन से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की जांच कार्रवाई कराने की जरूरत जिला पंचायत द्वारा नही समझी गई है।