धौहनी विधानसभा ग्राम पंचायत कुचवाही एवं कठेडी में शिवसेना ने सुनी जन समस्या।

धौहनी विधानसभा ग्राम पंचायत कुचवाही एवं कठेडी में शिवसेना ने सुनी जन समस्या।
सीधी।शिवसेना जिला इकाई द्वारा धौहानी विधानसभा के ग्राम पंचायत कुचवाही 2,3,4,विद्युत समस्या कठेड़ी में 2,3,4,11,15विद्युत कनेक्सन आज तक नही हुआ वही रास्ता एवं पानी सहित भूमि पट्टा की गंभीर समस्या को लेकर की जनसुनवाई एवं क्षेत्रीय संबंधित अधिकारियों से की तत्काल निराकरण की बात जिसको लेकर प्रदेश महासचिव अशोक गुप्ता के नेतृत्व में शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए बताया कि देश की आजादी के बाद भी आज तक इन ग्राम पंचायत के कई वार्ड वासियों को विद्युत का लाभ नहीं मिल पाया है आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है कई बार ग्रामीणों ने विधायक को शिकायती पत्र दिया संबंधित विभागों को भी दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई वही पानी एवं रास्ते के लिए काफी ग्रामीण जन परेशान हैं साथ ही इन गरीबों को आज भी भूमि पट्टा नहीं मिल पाया है कहने को तो शासन ने कागज में इन्हें दे रखा है लेकिन किसी प्रकार से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे में आज भीगे गरीब परिवार देश की गुलामी भरी जिंदगी जीने को मजबूर है क्षेत्रीय अधिकारी अपनी बपौती समझकर इन गरीबों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं जिसको लेकर आज ग्रामीणों के बीच शिवसेना जिला इकाई की बैठक हुई जहां आगामी इन समस्याओं को लेकर बहुत जल्द सरई तहसील विद्युत विभाग एवं पंचायत विभाग का घेराव किया जावेगा मांग पूर्ण न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा
मुख्यरूप से बेवस्थापक रहे रामनरेश यादव,,अवनीश पाठक उर्फ अस्सू , सतीश पांडे,पुस्पराज दुबेदी पीड़ित ग्रामीण जन रघुवीर यादव रामसेवक मिठाई लाल मनोज यादव भैयालाल रामचंद्र रामप्रकाश श्यामलाल सुरेश राम भाई श्रीपाल राम सजीवन साकेत पुष्पराज महावीर पनिका चाणक्य यादव पवन पनिका रमेश अशोक रामाधार रामसुंदर सरजू भाई लाल पप्पू यादव सहित सैकड़ों जन वही कठेड़ी पंचायत से रामपाल बंसल अमित बंसल शिवप्रसाद गिरधारी यादव हरि प्रसाद यादव रामप्यारे गयादीन पनिका रामप्रसाद पनिका हरिप्रसाद पनिका लालमन पनिका प्रेम लाल पनिका महेश रमेश राम लखन दोगे शिव शंकर बंसल श्रीपाल बंसल राम जी बंसल लाल जी रामराज लालमन बृजेंद्र साकेत यशोमती बंसल श्याम लाल पनिका सहित सैकड़ों पीड़ित ग्रामीण जनसभा मे रहे मौजूद।