मध्यप्रदेश

पुलिस ने 3 लाख रूपये कीमती 30 किलो ग्राम गांजा किया जप्त।

नवागत पुलिस कप्तान के अगुआई में सत्त जारी है अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही।।

विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 3 लाख रूपये कीमती 30 किलो ग्राम गांजा किया जप्त।

सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) नारायण सिंह कुमरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली उनि योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 3 लाख रूपये कीमती 30 किलो ग्राम गांजा किया जप्त।

मामला विवरणः– दिनांक 18-19 अप्रैल 2023 की दरिमियानी रात शहर भ्रमण के दौरान उनि राजमणि साकेत को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की उॅची हवेली के पास एक व्यक्ति अपने वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर अपने घर जा रहा है। उनि राजमणि साकेत द्वारा उक्त सूचना से थाना प्रभारी कोतवाली एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर माल खूर्द बुर्द होने की संभावना से थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड़ कार्यवाही की गई जो आरोपी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं आरोपी के घर का चैनल गेट पर ताला लटकता हुआ खुला मिला जहा पर्दा लगा था। पर्दा हटाने पर एक काली रंग की बोरी दिखी जिसमें खाकी रंग के पैकट भरे थे जिनको खोलने पर गांजा जैसा पदार्थ भरा था जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो गांजा होना पाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, राकेश लोधी, राजमणि साकेत, आरक्षक समेन्द्र यादव, शंकरराज सिंह का अहम योगदान रहा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button