मध्यप्रदेश
प्रेम प्रसंग में युवक की नृशंश हत्या।

पोल खोल पोस्ट क्राइम न्यूज़
SIDHI -🅱REAKING NEWS
_प्रेम प्रसंग में युवक की नृशंश हत्या_
सीधी क्राइम न्यूज़ : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के थाना मझौली अंतर्गत ग्राम करमाई टोला दमका निवासी राजरूप बैगा पिता राधे बैगा उम्र लगभग 22 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली मझौली थाना प्रभारी द्वारा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बताए अनुसार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विवेचना में जुटी पुलिस।
नोट प्राप्त जानकारी सूत्र डिटेल अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ..