मध्यप्रदेश

20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या आरोपी पुलिस हिरासत में।

20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या आरोपी पुलिस हिरासत में।

संजय सिंह मझौली सीधी
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम करमाई के दमका टोला में एक 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधे बैगा पिता जयपाल बैगा निवासी करमाई दमका टोला थाना मझौली जिला सीधी के द्वारा 20 अप्रैल गुरुवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की घटना दिनांक 19 अप्रैल को शाम 4:00 बजे वह अपने बेटी के घर चमराडोल चला गया था घर में उसकी पत्नी एवं 20 वर्षीय पुत्र राजरूप बैगा था। रात को 12:00 से 1:00 के बीच उसके दामाद के मोबाइल में उसके घर से फोन गया जिसमें बताया गया कि उसका बेटा राजरूप बैगा छटपटा रहा है उसके ऊपर दादू लाल बैगा ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। सूचना पाते ही वह अपने घर आया जहां उसके बेटे राज रूप की मृत्यु हो चुकी थी। वह चित अवस्था में उसके बाड़ी के अंदर गेट के पास पड़ा था। उसके बाएं सीने में धारदार हथियार से पहुंचाई गई चोट के कारण मौत होने का कारण रिपोर्ट में दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सूचना करता मामले के संबंध में घर आकर अपने पत्नी से जानकारी ली तो उसने बताया कि वह घर में सो रही थी तब उसका नाती अंकित बैगा आकर बताया कि चाचा राजरूप को दादूलाल बैगा ने धारदार हथियार से मार दिया है।

इतना सुनने के बाद वह भी अपने बेटे राजरूप के पास गई और पूछा कि क्या हुआ है तो उसे भी राजरूप ने बताया कि दादू लाल बैगा ने हथियार से हमला कर दिया है इसके बाद वह अपनी मां से पानी मांगते ही बेहोश हो गया और कुछ क्षण में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं सूचना पाते ही थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल अपने दल बल के साथ पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।शव परीक्षण के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है एवं जांच विवेचना की कार्यवाही जारी है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button