अवैध नषे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 15 हजार रूपये कीमती 1.5 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

अवैध नषे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 15 हजार रूपये कीमती 1.5 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) नारायण सिंह कुमरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने जप्त किया 1.5 किलोग्राम गांजा।
मामले का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 19 अप्रैल 2023 को देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पनवार चौहानन टोला व्योहारी रोड़ पर एक व्यक्ति अपने अपने घर के सामने काली रंग की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर विक्रय हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी जमोड़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड़ कार्यवाही की गई जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ के सहयोग से पकड़ा जाकर उसके पास रखी पन्नी को खोलकर देखने पर गांजा जैसा पदार्थ भरा था जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरेपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सिउन सुरेश प्रताप सिंह, आरक्षक सतीष तिवारी, अभिषेक मिश्रा, वंशलाल सिंह, म आर कृति त्रिपाठी एवं आर चालक रणबहादुर सिंह का अहम योगदान रहा।