11 छात्र निकाले माखनलाल विवि के , हुआ था विवाद छात्रों के गुटों में

बीते दिनों छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बीयू ने तीन विभागों के 11 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। यह फैसला बीते दिनों हुए विवाद के बाद बनी समिति के निर्णय के बाद लिया गया है।
मालूम हो कि शुक्रवार, 31 मार्च को इंटर्नल एग्जाम के दौरान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रावास से बाहर और अंदर के विद्यार्थी इकट्ठा हुए। इस दौरान कैंटीन में न्यू मीडिया के एक विद्यार्थी का पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के साथ किसी पुराने विवाद पर कहासुनी हो गई थी। करीब एक माह पहले किसी बात को लेकर विद्यार्थियों के बीच विवाद हो गया था।
जिसकी शिकायत न्यू मीडिया के विद्यार्थी ने एंटी रैगिंग कमेटी में भी दर्ज कराई थी। इसी को लेकर उसी शाम न्यू मीडिया के विद्यार्थी ने छात्रावास से बाहर रहने वाले कुछ विद्यार्थियों को बुला लिया और छात्रावास में घुसकर हंगामा करने लगे। विद्यार्थियों ने जमकर तोड़फोड़ की। मामले की शिकायत मिलते ही विश्वविद्यालय ने जांच समिति गठित कर दी गई थी।समिति की अनुसंशा पर चार विभाग के 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित किया गया है।
इसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के शिवा ओझा, पत्रकारिता विभाग के वैभव त्रिपाठी, उद्भव अग्रवाल, निशांत कुमार, प्रबंधन विभाग के मंगलसिंह, अंशु, हर्ष शास्त्री, रितिक चौकसे,न्यू मीडिया विभाग के सौरभ राजपूत, नमन शिवहरे और देवांग मिश्रा पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई प्रभारी कुल सचिव डा. अविनाश बाजपेयी ने 11 अप्रैल को की है।