हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पहुंचाया जेल।

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पहुंचाया जेल।
सीधी: पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल के कुशल नेतृत्व में मझौली पुलिस ने हत्या के आरोपी दादूलाल बैगा पिता चन्द्रभान बैगा उम्र 31 वर्ष निवासी करमाई दमका टोला थाना मझौली को किया गिरफ्तार
मामला विवरण
दिनांक 20.04.2023 को फरियादी राधे बैगा थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.04.2023 को मै अपनी लड़की के घर चमराडोल गया हुआ था। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच मेंरे दामाद का के मोबाईल पर घर से फोन आया कि बेटा राजरूप बैगा को किसी ने मार दिया है वह छटपटा रहा है। तब मै वहा से वाहन कर अपनी लडकी के साथ घर आया तो देखा कि मेरा बेटा बाड़ी के पास खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़ा था। घर वालो से पूछने पर बताये कि पडा़ेस में रहने वाला दादूलाल बैगा पिता चन्द्रभान बैगा धारदार हथियार से हमला कर मेरे बेटे राजरूप बैगा की हत्या कर दिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मझौली में मर्ग कायम कर मर्ग जॉच प्रारंभ की गई मर्ग जॉच में पाये गये तथ्यो के आधार पर पाया गया कि आपसी विवाद एवं मनमुटाव के कारण आरोपी दादूलाल बैगा ने पहसूल से हमला कर राजरूप बैगा की हत्या कर दिया है। साक्षियों कथन एवं मर्ग जॉच पर पाये गये तथ्यों के आधार पर थाना मझौली में धारा 302 भा.द.वि. कायम कर आरोपी दादूलाल बैगा पिता चन्द्रभान बैगा निवासी करमाई दमका टोला की पता तलाश प्रारंभ की गई जो पता चला की आरोपी हत्या कर फरार हो गया है जिसको गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर मुखविरो को पाबंद किया गया। मुखविर सूचना के आधार पर आरोपी को दिनांक 20.04.2023 को ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा , चौकी प्रभारी पथरोला गंगा सिंह मार्को, पुलिस सहायता केंद्र टिकरी प्रभारी जय नारायण श्रीवास्तव सउनि, गोपाल सिंह, अच्छे लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाटले थाना कोतवाली से आरक्षक आजाद खान आरक्षक बालेंद्र सिंह साइबर सेल से आनंद कुशवाहा एवं प्रदीप मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।