प्रधानमंत्री के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष सीधी को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा।

प्रधानमंत्री के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष सीधी को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा।
सीधी जिले में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पिछले चार-पांच वर्षों से छात्रों द्वारा मांग चली आ रही है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री का आगमन रीवा में 24 अप्रैल को हो रहा है।सीधी जिले के छात्र छात्राओं ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम सीधी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष महोदय ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है और मैं ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री तक पहुंचाऊंगा और आपकी मांग को हम लोग हर जगह रखेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि सीधी जिले में विश्वविद्यालय स्थापित हो।छात्रों ने भी विश्वविद्यालय न होने की कई समस्याओं को गिनाया। वार्तालाप के दौरान छात्रों ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री रीवा में आ रहे हैं हम उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं और सीधी जिले में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु प्रार्थना करते हैं। ज्ञापन में छात्रों ने यह बात रखा है कि सीधी जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और सबसे पुराना जिला भी है। सीधी के साथ सिंगरौली हनुमना मऊगंज व्यौहारी इतने बड़े क्षेत्र में विश्वविद्यालय नहीं है। यहां के छात्रों को दूरदराज या अन्य प्रदेशों में उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है जिसके कारण समय के साथ-साथ अत्यधिक आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है या तो उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता है अथवा रुचि के विपरीत विषय लेकर पढ़ने के लिए बाध्य होना पड़ता है। आज के लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा में जहां सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास को लेकर चल रही है। आजादी के 75 वर्ष बावजूद सीधी जिले में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का अभाव चिंताजनक है। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में इंद्रलाल,बीरेंद्र पटेल,अंकुर सिंह,सुमित पटेल,रोशनी सिंह,देवराज प्रजापति,रागिनी पांडेय, नीरज विश्वकर्मा रितेश पटेल,विजय पटेल, अर्चना केवट, कंचन तिवारी आदित्य सिंह परिहार, हरिपूजन यादव, स्वाति यादव प्रदीप पटेल,संजीव कुमार,सचिन,स्वाति सिंह,आंचल सिंह,सुभाष पटेल,अतिश्वर,साधना पटेल,कंचन पटेल,लवकुश कुमार,शुभम पटेल एवं अन्य बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।