तीन दिन से लापता है अमरपुर सचिव।

तीन दिन से लापता है अमरपुर सचिव।
परिजनों ने सिटी कोतवाली सीधी में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
सीधी: जिला मुख्यालय सीधी के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर में पदस्थ सचिव रघुराज सिंह चंदेल 3 दिनों से लापता हैं जिसके संबंध में परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली सीधी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त सचिव रघुराज सिंह पिता राजकरण सिंह चंदेल उम्र 45 वर्ष निवासी गजरही तहसील सिहावल जिला सीधी निवासी हैं जो ग्राम पंचायत अमरपुर में सचिव के पद पर पदस्थ हैं और अपना आवास विवेकानंद कॉलोनी आर्या कॉलेज के पीछे मधु शर्मा रोड वार्ड क्रमांक 10 नगर पालिका सीधी में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। दिनांक 21 अप्रैल 2023 को रात लगभग 10:00 बजे अपने कमरा से निकलकर बाहर टहलने के लिए निकले थे जो रात भर नहीं आए तब सुबह उनकी पत्नी द्वारा पास पड़ोस सगे संबंधी एवं उनके गृह ग्राम में मोबाइल फोन से पता किया गया लेकिन कोई पता नहीं चला तब 22 अप्रैल को शाम सिटी कोतवाली सीधी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुमशुदा व्यक्ति शर्ट पैंट पहने हैं एवं पैर में सैंडल और गले में तौलिया डाल घर से निकले हैं। कहीं देखे जाने पर 9630787876 पर जानकारी देने का कष्ट करें।