10 मिनट तक खड़े होकर पीएम ने देखा नाटक।

10 मिनट तक खड़े होकर पीएम ने देखा नाटक
मान्या पाण्डेय ने विन्ध्य का नाम किया रोशन
धरती कहे पुकार के नाटक का हुआ मंचन
रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मिनट तक खड़े होकर नाटक धारती कहे पुकार गंभीरता के साथ देखा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य रीवा में पंचायतीराज सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश संस्कृति मंत्रालय व्दारा आयोजित नाटक धरती कहे पुकार के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला के निर्देश में एवं संचालक संस्कृति विभाग अदिति त्रिपाठी के मार्गदर्शक में तैयार किया गया था। जिसमें धारती मां की भूमिका भोपाल की तनिष्का एवं विन्ध्य की वेटी की भूमिका सीधी की लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने निभाई थी। मान्या पाण्डेय ने देश की सबसे छोटी लोक गायिका वन कर अपनी कला की बजह से देश प्रदेश में विन्ध्य का नाम रोशन कर रही है। धारती काहे पुकार के नाटक में विन्ध्य की वेटी की भूमिका निभा कर अपने विन्ध्य का गौरव बढ़ाया है। जिसकी प्रशंसा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने उद्बोधन में की। देश की सबसे छोटी लोक गायिका मान्या पाण्डेय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के राज्यपाल,प्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री ने मेरे नाटक धरती कहे पुकार को खड़े हो कर देखा और नाटक की प्रशंसा की यह हम कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है। मान्या ने शिवशेखर शुक्ला प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन भोपाल व अदिति त्रिपाठी संचालक संस्कृति विभाग का बहुत बहुत धन्यवाद है जिन्होंने मुझे इस नाटक के लिए चुना। उन्होनें बताया कि मुझे हमेशा मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश जन सम्पर्क विभाग का पूरा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बोली बघेली में नाटक धरती कहे पुकार का मंचन करने में बहुत मज़ा आया मैं और तनिष्का एक हफ्ते तक खुशी खुशी खेल खेल में नाटक की प्रेक्टिस भोपाल और रीवा में करती रहूं हूं। उन्होंने नाटक धारती कहे पुकार पर अभिनय करने का अवसर प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश संस्कृति मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। उक्त नाटक को लाखों लोगों ने कार्यक्रम स्थल एवं वर्चुअल देश भर देखा गया।