सांसद रीती पाठक के प्रयास से कन्या महाविद्यालय में एनटीपीसी के सीएसआर मद से निर्मित होगा वृहद ऑडिटोरियम।

सांसद रीती पाठक के प्रयास से कन्या महाविद्यालय में एनटीपीसी के सीएसआर मद से निर्मित होगा वृहद ऑडिटोरियम।
ऑडिटोरियम निर्माण के लिए सीधी सांसद श्रीमती पाठक ने जारी कराई प्रथम किस्त
सीधी। लोक सभा सांसद श्रीमती रीती पाठक के प्रयास से सीधी कन्या महाविद्यालय में वृहद ऑडिटोरियम निर्माण हेतु एनटीपीसी के सीएसआर मद से प्रथम किस्त तिरपन लाख आठ हजार नौ सौ अठ्ठाइस रूपये लोक निर्माण विभाग सीधी को जारी कर दिया गया है।
सासंद जन सम्पर्क अभियान अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक निरंतर प्रयास रत थीं कि सीधी कन्या महाविद्यालय में वृहद ऑडिटोरियम निर्मित हो तत्संबंध में सांसद ने एनटीपीसी के सीएसआर मद से ऑडिटोरियम हेतु अनुसंशा किया था। विगत कुछ माह पूर्व सांसद श्रीमती रीती पाठक के अनुशंसा पर एनटीपीसी द्वारा ऑडिटोरियम निर्माण लागत एक करोड़ बत्तीस लाख बहत्तर हजार दो सौ इक्कीस रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।इस सौगात हेतु सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी,इस सौगात के प्राप्त होने से सीधी के विकास को गति मिलेगी इस सौगात हेतु मैं कन्या महाविद्यालय परिवार सहित समस्त सीधीवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।