‘‘सड़क सुरक्षा को अपनाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं‘‘: डॉ. रविन्द्र वर्मा।

पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर यातायात जागरूकता रथ किये रवाना ।
संम्राट चौक से मोटर सायकल रैली में स्वयं शामिल होकर कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का दिये संदेश।
‘‘सड़क सुरक्षा को अपनाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं‘‘: डॉ. रविन्द्र वर्मा।
सीधी
नवागत पुलिस कप्तान डॉ. रविन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27.04.2023 को जिले के संम्राट चौराहे से बाइक रैली निकाल कर हेलमेट लगाने और जीवन बचाने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का आगाज पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी उनि. डी.डी. सिंह को सड़क सुरक्षा सप्ताह में बेहतर से बेहतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का सर्वाधिक प्रतिशत बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का है सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर आयोजित रैली को शहर के विभिन्न गलियों में संदेश देते हुए देखा गया। यातायात पुलिस द्वारा बाइक रैली के माध्यम से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्लोगन के साथ यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया यातायात सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक स्कूलों व कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी कैंप लगाकर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण बस संचालकों की बैठक सहित अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी थाना व चौकी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम करा कर यातायात नियमों के पालन करने के लिए समझाइश दी जाएगी इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री नारायण कुमरे, उप पुलिस अधीक्षक अजा एस. एन. प्रसाद थाना प्रभारी अजाक निरी. अरूण मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली उनि. योगेश मिश्रा थाना प्रभारी जमोडी उनि. शेषमणि मिश्रा यातायात प्रभारी उनि. डी.डी. सिंह मय कोतवाली, जमोड़ी, अजाक थाने का स्टाफ रैली में शामिल रहा।