NCL निगाही परियोजना मैं डंपर जलकर हुआ खाक मौका रहते ऑपरेटर ने बचाई अपनी जान।

NCL निगाही परियोजना मैं डंपर जलकर हुआ खाक मौका रहते ऑपरेटर ने बचाई अपनी जान।
पोल खोल सिंगरौली
एनसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही
एनसीएल की निगाही प्रयोजना मैं एक बड़ा हादसा हो गया है CN692 100 टन क्षमता वाले डंपर में भीषण आग लग गई जिससे एनसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है इस घटना से एक बार फिर से खदान के भीतर सुरक्षा उपायों की पोल खोल कर रख दी है जानकारों के अनुसार माइंस के अंदर जिस डंपर में भीषण आग लगी है CN692100 टन की है दिनांक 24/4/23 रात्रि करीबन 1:30 से 2:00 बजे की है घटना के वक्त निगाही परियोजना के डंपर ऑपरेटर अपने रात्रि स्विफ्ट में ऑपरेटिंग कर रहे थे जिस समय यह घटना हुई उस समय डंपर में हाई ग्रेड तुर्रा कोयला लोड था या कोयला डंपिंग यार्ड की ओर जा रहा था इसी दौरान CHP के पास डंपर में भीषण आग लग गई लोगों का कहना है कि जिस समय आग लगी थी ऑपरेटर को कुछ पता ही नहीं चल पाया पीछे से आ रहे दूसरे ऑपरेटर ने होरन और डीपर की माध्यम से जानकारी देते हुए ऑपरेटर को तुरंत उतारने को कहा मौका रहते ही ऑपरेटर ने बचाई अपनी जान।
देखते ही देखते केविन से लेकर इंजन तक भीषण आग लग गई सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने टैंकर के जरिए आग पर काबू पाया हार्नेस की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है जानकार बताते हैं कि एनसीएल परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों की दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है 3 से 4 महीने के अंतराल में एनसीएल की खदानों में इस तरह की घटनाएं लगातार होती जा रही है ऐसा नहीं की यह कोई पहली घटना है दूधिचुआ परियोजना में डंपर एक्सीडेंट हो जाता है।
गोरबी और अम्लोरी परिजनों में डंपर पलट जाते हैं ऐसी कई खदानों में घटनाएं हो चुकी है कुछ उजागर हो पाती है कुछ घटनाओं को प्रबंधन द्वारा दबा दिया जाता है जिससे माइंस मैनेजर ,परियोजना अधिकारी, महाप्रबंधक, सेफ्टी व सुरक्षा को लेकर एनसीएल के खदानों में प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर करता है