मध्यप्रदेश

सोन नदी प्रतिबंधित क्षेत्र से बड़े वाहनों का आना-जाना हुआ बंद प्रशासन ने की कार्यवाही // सात वाहनों पर 188 की कार्यवाही…

सोन नदी प्रतिबंधित क्षेत्र से बड़े वाहनों का आना-जाना हुआ बंद प्रशासन ने की कार्यवाही // सात वाहनों पर 188 की कार्यवाही…

खबर का हुआ असर पुलिस आई एक्शन में

सीधी सिंहावल। सीधी नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी बहरी एवं अमिलिया द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बहुचर्चित प्रतिबंधित क्षेत्र सोन नदी पुल से ओवरलोडिंग गिट्टी और बालू लाते हुए वाहनों पर 188 के तहत चलानी कार्यवाही की गई।

आपको बताते चलें कि अमिलिया बहरी पहुंच मार्ग सोन नदी जोगदहा पुल कई महीनों से राजनीतिक दलों के फोटो सेक्कसन के साथ-साथ कई महीनों से सुर्खियों में बटोर रहा था। और लोगों ने आवागमन की अव्यवस्था को लेकर भी काफी परेशान हुए। किसी तरह विभागीय जांच के दौरान फोर व्हीलर वाहन को आने-जाने की अनुमति मिली। धीरे-धीरे फोर व्हीलर वाहन के आड़ में रेत माफियाओं ने अपनी दबंगई से रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक गिट्टी बालू लोडकर धड़ल्ले से अपना व्यापार चलाने लगे, जब कुछ जिम्मेदार लोगों के द्वारा आवाज उठाई गई और दूरभाष के माध्यम से हमारी टीम को बुलाया गया तब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर पोल खोल पोस्ट न्यूज़ की टीम ने खबर का प्रकाशन लाइव के माध्यम से दिखाया जिसका आज असर होते हुए दिखाई दिया और सात वाहनों पर बहरी अमिलिया थाना की पुलिस ने की 188 के तहत चलानी कार्यवाही भी की।

अमिलिया टीआई अशोक पांडेय एवं बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह के साथ दोनों थानो की पुलिस बल के संयुक्त टीम के द्वारा की गई है यह कार्यवाही। हर लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए बने रहे हमारे साथ नेस्ट अपडेट का बस करे थोड़ा सा इंतजार…।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button