AutoFEATUREDTechमध्यप्रदेश

मिनी ट्रक ने कुचला घर के पास खेल रही आठ साल की मासूम बच्ची को

राजधानी के जहांगीराबाद थाना इलाके में 8 साल की मासूम बच्ची को रेत लेकर जा रहे अनफिट मिनी ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के समय मासूम अपने माता-पिता के साथ पैदल जा रही थी। बताया गया है कि मिनी ट्रक का पहिया बच्ची के सिर के उपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक बीच में खराब हो गया।

 

 

ड्राइवर ने ट्रक से उतरकर दौड़ लगा दी। भीड़ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अहीरपुरा जहांगीराबाद में रहने वाले रफीक खान पेंटर हैं। उनकी आठ साल की इकलौती बेटी इकरा गुरुवार दोपहर 12 बजे अपनी मां साफिया के साथ पैदल नानी के घर जा रही थी।

 

 

जैसै ही मां-बेटी बैंक कॉलोनी में में बने गैस राहत अस्पताल के पास मस्जिद के पास पहुंची ही थीं, तभी पीछे से आए मिनी ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। हादसे में ट्रक का पहिया मासूम इकरा के सिर से गुजर गया, जिससे उसका पूरा सिर चकनाचूर हो गया था। बेहद दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मां ने तुरंत ही बच्ची को उठाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

 

 

पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। जिसको बरखेड़ी में रहने वाला चांद मियां चला रहा था। उसमें रेत भरी हुई थी। ट्रक का नंबर एमपी 09 जीई 5608 है। रजिस्ट्रेशन नंबर के मुताबिक, गाड़ी शोएब अली के नाम से रजिस्टर्ड है। शोएब सोनिया गांधी कॉलोनी ऐशबाग का रहने वाला है। आरटीओ रिकॉर्ड के अनुसार यह ट्रक 17 साल नौ महीना पुराना है।

 

 

गाड़ी का फिटनेस कई साल पहले ही खत्म हो चुका है। यह गाड़ी छह लोग खरीद चुके हैं, इस वाहन का इंश्योरेंस भी नहीं था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर चांद को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे पता ही नहीं चला बच्ची उसकी गाड़ी के नीचे कब आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button