मध्यप्रदेश
लाड़ली बहना के आवेदन रविवार को भी होंगे दर्ज।

लाड़ली बहना के आवेदन रविवार को भी होंगे दर्ज।
सीधी: जिले भर में लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। इस योजना में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस दिन शासकीय अवकाश होने के कारण पूर्व में पोर्टल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन पत्र दर्ज करने का अंतिम दिन होने के कारण 30 अप्रैल रविवार को भी आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर सी त्रिपाठी ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से रात 9 बजे तक आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी केन्द्रों में शिविर लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे।