मध्यप्रदेश

स्कूल चले हम अभियान,कार्यशाला सह बैठक आयोजित।

स्कूल चले हम अभियान,कार्यशाला सह बैठक आयोजित।

अमित श्रीवास्तव

कुसमी विकास खण्ड में शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार , अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी के मार्गदर्शन में डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र सीधी के निर्देशानुसार अङ्गिरा प्रसाद द्विवेदी बी आर सी सी कुसमी द्वारा आज कुसमी विकासखंड के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षकों के साथ विकासखंड स्तरीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आज की कार्यशाला में बी आर सी सी अङ्गिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का सर्वे कर स्कूल में प्रवेश देने हेतु चर्चा की गई। साथ ही 5 वर्ष से 18 वर्ष तक का कोई भी बच्चा विद्यालय में प्रवेश से वंचित ना हो इस पर गहन विचार-विमर्श एवं परामर्श किया गया। नवीन शिक्षा सत्र में छात्रों की निरंतरता बनी रहे इसके लिए शिक्षकों को प्रयास करने हेतु निर्देश भी दिए गए। नवीन शिक्षा सत्र में बच्चों का कक्षा 1 में शत-प्रतिशत प्रवेश के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के कक्षोंन्नति देने के भी निर्देश दिए गए। कक्षा पांच एवं आठ में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 6 वीं तथा कक्षा 9वीं में प्रवेश देने हेतु शासन के आदेशानुसार निर्धारित किया गया। शाला से बाहर बच्चों को ग्रीष्मावकाश में छात्रावासों में रखकर अध्यापन कराकर मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शासन की मंशा एवं आदेश को सभी शिक्षकों को बताया गया तथा इस पर क्रियान्वयन करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए ।बालिकाओं को समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित निकटतम बालिका छात्रावास अथवा जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों में दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया ।समस्त विद्यालयों तक प्रयास अभ्यास पुस्तिका पहुंचा दी गई है ।सभी बच्चों से ग्रीष्मावकाश में इस अभ्यास पुस्तिका पर कार्य कराने पर जोर दिया गया। जो शिक्षक उसी गांव में ही निवास करते हैं वह सभी बीच-बीच में बच्च्चों के घर जाकर बच्चों के द्वारा किए गए कार्य को देखने का प्रयास करें साथ ही जो शिक्षक बाहर के हैं वह बच्चों के व्हाट्सएप नंबर से बच्चों द्वारा किए गए कार्य को अपने व्हाट्सएप में मनगाएं एवं जांच कर उन्हें वापस करें तथा आवश्यक सुझाव एवं सहयोग प्रदान करें ।ग्राम शिक्षा रजिस्टर को अद्यतन करने हेतु नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क करें तथा उन्हें भी साथ में लेकर के घर-घर भ्रमण करें । कोई भी बच्चा छूटने ना पाए यह विशेष ध्यान रखा जाए। नवीन सत्र में विद्यालय में संधारित होने वाले अभिलेखों के सूची उपलब्ध कराई गई तथा सभी अभिलेख संधारित हों यह निर्देश भी दिया गया। प्रत्येक बच्चे का ट्रैक्टर रजिस्टर बनाया जाए तथा उन्हें शिक्षा सत्र प्रारंभ होते से ही उनकी ट्रेकिंग की जाए जिससे आवश्यकतानुसार सुधार किया जा सके। नियमित रूप से विद्यालय संचालित करने, समय पर उपस्थित होकर पूरे समय उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। शतप्रतिशत बच्चों को शाला में दर्ज करने तथा सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। विद्यालय की साफ- सफाई, शौचालय की क्रियाशीलता ,बैठक व्यवस्था समुचित बनाने हेतु अभी से ही प्रयास करने हेतु सुझाव दिए गए। बच्चों से अभ्यास कार्य कराने एवं अभ्यास कार्य की जांच,शिक्षण योजना ,शैक्षिक कार्य योजना , बेसलाइन टेष्ट एवम बेसलाइन टेष्ट के आधार पर बच्चों के स्तर अनुसार योजना बनाकर क्रियान्वयन करने तथा अगले शिक्षा सत्र में पेड़ पौधे एवं फूल पौधे लगाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए हैं।

एम शिक्षा मित्र के माध्यम से होने वाले तकनीकी कार्यों को भी विस्तार से सभी को समझाया गया। शिक्षकों की उपस्थिति ,बच्चों की उपस्थिति, यू डाइस की इंट्री, गणवेश वितरण की इंट्री,ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने, एमडीएम पोर्टल पर संदेश भेजने तथा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के अलग-अलग कार्यों को भी अवगत कराया गया ।मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन बनवाने, मध्यान भोजन का नियमित रजिस्टर तैयार करने आदि पर भी विस्तार से सुझाव दिए गए।बच्चों के विकास एवं उन्नति हेतु पूरे समर्पण के साथ कार्य करने हेतु सभी शिक्षकों से अपील भी की गई।

आज की बैठक में पी पी सिंह प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, मनोज कुमार मिश्र प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी (बस्तुआ) , दिनेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य जूरी, राजकुमार सिंह प्राचार्य कमछ,प्राचार्य गोतरा, प्राचार्य दुआरी, कृष्णपाल सिंह एम आई एस कुसमी,बृजलाल सिंह बी ए सी कुसमी,एम आर सी सुदामा प्रसाद पटेल,विवेक कुमार मिश्र, जन शिक्षक नीलेश कुमार विश्वकर्मा,बीरेंद्र प्रताप सिंह,बीरेंद्र सिंह,बीरेश सिंह,संजय कुमार सिन्हा, मोहनलाल पनिका,राजेश पाण्डेय,इंद्र पाल सिंह,अखिलेश सिंह,यज्ञ नारायण सिंह,रामेश्वर साकेत ,राजबहादुर सिंह,रामदीन पनिका,गुलाबनाथ जोगी, एवं कुसमी विकास खण्ड के समस्त विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button