मध्यप्रदेश

56 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब के साथ 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

नवागत पुलिस कप्तान के अगुआई में अवैध नशे के विरूद्ध लगातार जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही।

56 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब के साथ 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस टीम 11 हजार रूपये कीमती 56 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब को जप्त करते हुये दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।।

मामला विवरणः-
दिनांक 28 अप्रैल 2023 को दौरान क्षेत्र भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम तितली ढेरहा तरफ से ग्राम तितली सोन नदी के किनारे दो व्यक्ति बास की बल्ली मे फसा कर दो नग प्लास्टिक की जरीकेन में अवैध हॉथ भट्ठी महुआ शराब विक्रय करने के उद्देश्य से लेकर जा रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर माल छूपा देने व नष्ट कर देने के संदेह से तत्काल मुखविर के बताये स्थान पर दविश दी गई जो आरोपी पुलिस को देखकर जरीकेन छोड़कर भागने लगे जिन्हे हमराह टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी का नाम पूछने पर अपना नाम रोशन केवट पिता हरिप्रसाद केवट उम्र 25 वर्ष एवं शिवराज केवट पिता रामपति केवट उम्र 32 वर्ष दोनो निवासी बलियार थाना बहरी बताये जिसके कब्जे से 2 नग प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखी होनी पाई गई जिसको मापने पर मात्रा 56 लीटर थी जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य कागजात की मांग की गई जो प्रस्तुत नही किये जिसको गवाहों के समक्ष अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब 56 लीटर कीमती करीबन ₹ 11200 जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी रोशन केवट पिता हरिप्रसाद केवट उम्र 25 वर्ष एवं शिवराज केवट पिता रामपति केवट उम्र 32 वर्ष दोनो निवासी बलियार थाना बहरी को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरी. अशोक पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक ममता पाठक, आरक्षक प्रकाश सिंह, महेन्द्र तिवारी, संदीप चतुर्वेदी एवं प्रभात तिवारी का अहम योगदान रहा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button