मध्यप्रदेश

शौच के लिए निकले अधेड़ की खेत में मिला शव,परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका।

शौच के लिए निकले अधेड़ की खेत में मिला शव,परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका।

संजय सिंह मझौली सीधी
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पांड के सीमा में एक अधेड़ की लाश संदिग्ध एवं रक्त रंजित अवस्था में पाई गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमर सिंह गोंड पिता वंशगोपाल सिंह गोंड उम्र 55 वर्ष निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड नं 15 जो 28 अप्रैल को प्रातः शौंच के लिए अपने घर से निकला और वापस नहीं आया। काफी देर होने पर परिजनों द्वारा खोज बीन शुरू की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला।


29 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3:00 बजे के लगभग मृतक के घर से कुछ दूर पर ही ग्राम पांड के सीमा क्षेत्र दद्दा सिंह के खेत में कुछ लोगों ने उसे मृत अवस्था में देखा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसकी शिनाख्त की गई जिसके बाद थाना को सूचना दी गई जहां से पुलिस दल मौके पर पहुंचकर स्थल पंचनामा एवं शव पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शव को मरचूरी में भेजा गया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी सिंह ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जांच अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए।वहीं मृतक के सिर एवं पीठ में चोट होने से रक्त रंजित अवस्था में देख परिजनो द्वारा हत्या की आशंका जताई गई लेकिन मृतक के मौत की वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button