देवी चित्रलेखा जी का आगमन आज,रविवार की शाम 5 बजे से भव्य कलश यात्रा।

देवी चित्रलेखा जी का आगमन आज,रविवार की शाम 5 बजे से भव्य कलश यात्रा।
भव्य कलश यात्रा निकलेगी।
सीधी: 29,अप्रैल 2023,ग्राम सुपेला में देवी चित्रलेखा जी के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा आगामी सोमवार से शुरू होगी।
कथा से एक दिन पहले रविवार की शाम 5 बजे से भव्य कलश यात्रा ग्राम सुपेला के तालाब प्राचीन बूढ़ी दाई मंदिर से निकलकर कथा स्थल तक जाएगी।
देवी चित्रलेखा जी का ऐतिहासिक स्वागत ग्राम कोदौरा से ग्राम सुपेला तक 200 से अधिक बाइकों के साथ भक्तजनों के द्वारा किया जाएगा।
विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि देवी चित्रलेखा जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा आगामी 1 मई से 7 मई तक आयोजित की गई है।
प्रतिदिन शाम 3 बजे से 6 बजे तक कथा का वाचन होगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत कथा की व्यापक तैयारियों को लेकर क्षेत्र वासियों में उत्साह है। कथा स्थल के पंडाल,पार्किंग व सुविधाओं का व्यापक इंतजाम किया गया है।
विधायक श्री पटेल ने सभी धर्मावलंबियों से आग्रह किया है इस ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होकर अपने जीवन को धन्य करें।