मध्यप्रदेश

श्री जी.पी. सिंह विशेष पुलिस महानिदेषक अपराध अनुसंधान विभाग आज सीधी पहुच चिन्हित सनसनीखेज प्रकरणों की किये समीक्षा।

श्री जी.पी. सिंह विशेष पुलिस महानिदेषक अपराध अनुसंधान विभाग आज सीधी पहुच चिन्हित सनसनीखेज प्रकरणों की किये समीक्षा

चिन्हित प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना कर पीडित पक्ष को न्याय दिलाने का दिये निर्देश।

विशेष पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री जी.पी. सिंह आज एक दिवसीय भ्रमण पर जिला सीधी पहुचे तथा सीधी जिले के राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में चिन्हित सनसनीखेज लंबित अपराधों की समीक्षा कर दिये निर्देश।।

पुलिस सभागार सीधी में आज दिनॉक 29.04.2023 को विशेष पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग श्री जी.पी. सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, डी.पी.ओ., ए.डी.पी.ओ, थाना प्रभारियों एवं जी.पी.ओ की उपस्थिति में चिन्हित सनसनीखेज लंबित अपराधों की एक समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्री नारायण कुमरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौंतम, डी.पी.ओ. भारती शर्मा एवं ए.डी.पी.ओं एवं जी.पी.ओ उपस्थित रहे।
बैठक मे आपके द्वारा चिन्हित जघन्य एंव सनसनीखेज लंबित अपराधों में माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस/वारंटो की शत प्रतिशत तामीली, प्रकरण की अद्यतन न्यायालयीन स्थिति एवं गवाहों की माननीय न्यायालय मे उपस्थिति आदि के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा की गयी।
विषय की गम्भीरता व शासन की मंशा से अवगत कराते हुये आपके द्वारा कहा गया कि हमारा प्रयास हो कि चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों की लगातार समीक्षा करें एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत एवं कड़ाई के साथ पालन हो साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी समंस/वारंटो एवं नोटिस की शत प्रतिशत तामिली किया जाना सुनिश्चित करें। अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा समय समय पर जारी किये गये परिपंत्रो का पालन करते हुये उनको विवेचना में शामिल करें। गवाहों के समंस भी समय पर तामील हों यह हमारा कर्त्वय है, एवं तारीख पेशी पर गवाहों को आवश्यक रूप से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया जाये। जघन्य सनसनीखेज चिन्हित गम्भीर अपराध की विवेचना मे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान रखें। अपराध विवेचना में तकनीकी साक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर एकत्रित कर डायरी में शामिल करें। समय समय पर सभी विभागो से समन्वय बैठक करते रहे एवं एक दूसरे की समस्याओ को सुनकर उनका निदान करें। पाक्सों के प्रकरणों में आयु संबंधी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्राप्त कर विवेचना में शामिल करें एवं डी.एन.ए. संबंधी विवेचना पर विशेष ध्यान देकर विवेचना करें।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button