ग्रामोत्सव का हुआ समापन,शबरी आश्रम का विधायक केदारनाथ शुक्ल ने किया शिलान्यास।

ग्रामोत्सव का हुआ समापन,शबरी आश्रम का विधायक केदारनाथ शुक्ल ने किया शिलान्यास।
आचार्य शंकर ने किया धर्म पताका का प्रकटीकरण – युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे।
रामगढ़ में लगाया गया निःशुल्क नेत्र शिविर।
ग्राम वरिष्ठ नागरिक, रिटायर्ड कर्मचारी और ग्रामोत्सव स्वयं सेवको का हुआ सम्मान।
रामगढ़ में संपन्न हुआ 24 दिवसीय ग्रामोत्सव , आयोजित हुए दर्जनों कार्यक्रम।
संजय सिंह मझौली सीधी
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के आयोजन और अमित गौतम “स्वतंत्र” के संयोजन पर चल रहे ग्राम रामगढ़ नम्बर – 2 में 24 दिवसीय ग्रामोत्सव समापन अवसर में मुख्य अतिथि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल, मध्यप्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर निशांत खरे, अध्यक्षता – धर्मेन्द्र सिंह परिहार जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि – गुरुदत्त शरण शुक्ल (पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एसजीएस कालेज), अम्बुज सिंह (अध्यक्ष – भाजपा नगर मण्डल सीधी), शिवदत्त उर्मलिया ( जिला समन्वयक – जन अभियान परिषद), अतिथि – शिव टहल कोल सरपंच रामगढ़ नम्बर 2, छोटे कोल सरपंच खैरही, देवपाल तिवारी कि उपस्थिति में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2 द्वारा जन सहयोग से बनने वाले शबरी आश्रम का सीधी विधायक पण्डित केदारनाथ शुक्ल द्वारा शिलान्यास किया गया।।
सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि भगवान श्री राम कि अनन्य भक्त और आदिवासी समाज कि कुल गौरव शबरी का आश्रम बनाने का प्रयास जो ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और “अमित गौतम स्वतंत्र” द्वारा किया जा रहा, यह सराहनीय है। श्री शुक्ल ने श्रीराम चरित मानस के अरण्य काण्ड में शबरी प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि जब ऋषि मतंग परम धाम को जाने लगे तब उन्होंने शबरी को उपदेश दिया कि वह परमात्मा में अपना ध्यान और विश्वास बनाये रखें परमात्मा सबसे प्रेम करते हैं. उनके लिए कोई इंसान उच्च या निम्न जाति का नहीं है, उनके लिए सब समान हैं। श्री मतंग ऋषि ने शबरी को बताया कि एक दिन प्रभु राम उनके द्वार पर आयेंगे और शबरी, भगवान श्री राम के आने का भक्ति भाव से इंतजार करती है आराधना करती है एक दिन भगवान श्री राम आए । श्री शुक्ल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जन सहयोग से बनने शबरी आश्रम के लिए पांच लाख रुपए का सहयोग देने कि घोषणा की है।
मध्यप्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर निशांत खरे ने ग्रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आचार्य शंकर व्याख्यानमाला में नागरिकों को संबोधित किया डॉक्टर खरे ने कहा कि भारत में आचार्य शंकर ने धर्म पताका का प्रकटीकरण किया है आचार्य शंकर भारत को एक सूत्र में बांध कर पूरे विश्व में सनातन धर्म को पहुंचाया है। इसके साथ ही श्री खरे ने सामाजिक कार्यों में युवाओं का योगदान विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी पुरातन और सामाजिक संस्कृति का अनुसरण करना होगा । सामाजिक कार्यों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करना होगा।जनपद सीधी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने माता शबरी आश्रम शिलान्यास को लेकर शुभकामनाएं देते हुए ग्राम विकास पर आधारित विषयो पर संबोधित दिया ।
गुरुदत्त शरण शुक्ल ने कहा की शबरी आश्रम रामगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे सीधी के लिए गौरव है जिस प्रकार से रामगढ़ के युवा साथी ग्राम विकास मे नेक सोच के साथ काम कर रहे हैं इससे निश्चित तौर पर रामगढ़ अपनी अलग पहचान स्थापित करने में सफल होगा।। जन अभियान परिषद जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2 द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाएं जा रहे ग्रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर समिति पदाधिकारियों कि प्रशंसा की। श्री उर्मालिया ने माता शबरी और आचार्य शंकर पर आधारित प्रसंगों को बताते हुए भारतीय सामाजिक सभ्यता और संस्कृति को आत्मसात करने अभिप्रेरित किया।।
ग्रामोत्सव संयोजक अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” ने बताया कि 24 दिवसीय ग्रामोत्सव के समापन दिवस पर शबरी आश्रम शिलान्यास, आचार्य शंकर पर व्याख्यानमाला, ग्राम वरिष्ठ नागरिक सम्मान, सेवा निवृत्त कर्मचारी सम्मान, ग्रामोत्सव स्वयं सेवक सम्मान, न्यू चित्रकूट आई सेंटर सीधी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। श्री स्वतंत्र ने बताया कि माता शबरी का आश्रम रामगढ़ में स्थापित हो इसकी परिकल्पना 2016 में की गई थी और मेरे द्वारा एक अस्थाई मन्दिर का निर्माण कराया गया था लेकिन बहुत कम स्थान में मंदिर का जो विकास संभव नहीं हो सका वहीं आज सीधी विधायक पण्डित केदारनाथ शुक्ल के मार्गदर्शन और सहयोग से पचास डिसमिल भूमि क्षेत्र में आश्रम बनने जा रहा है। जिससे रामगढ़ के युवा और नागरिक सीधी विधायक के सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते है।
इस दौरान ग्रामोत्सव सह संयोजक प्रवीण शुक्ल, रामगढ़ सरपंच शिवटहल कोल, खैरही सरपंच छोटे कोल, श्रवण सिंह, पंकज गुप्ता, ब्रम्हदेव गौतम, विनय तिवारी, संजीव मिश्रा, शुभम सिंह, रत्नेश सिंह, उपसरपंच राजेन्द्र जायसवाल, शिवपूजन त्रिपाठी, रामरहीश प्रजापति, तेजपति कुशवाहा, दिलीप शुक्ला गुड्डन, कमलेश सिंह चौहान, पंच अमरदीप गौतम, पंचायत सचिव दिनेश जायसवाल, नेत्र चिकित्सक संदीप पाण्डेय (न्यू चित्रकूट आई सेंटर) सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।