AutoFEATUREDTechमध्यप्रदेश

कुत्ते खा रहे हैं प्लेसेंटा को , स्वच्छता प्रबंधन लाचार अस्पताल में , मुंह चिढ़ाती तस्वीर स्वच्छता अभियान को

श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में स्वच्छता प्रबंधन की लचर व्यवस्था के चलते वीभत्स दृश्य देखने को मिला है। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी देश के भीतर स्वच्छता अभियान को धरातल पर सक्रिय देखने के लिए नए नए तरीकों से देश में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी तरफ विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाती हुई तस्वीरे सामने आई है।

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मियों की भारी लापरवाही देखने को मिली इस लापरवाही से न केवल कुत्तों को खतरा होगा बल्कि इससे फैलने वाले बैक्ट्रिया से मरीजों में भी इन्फेक्शन फैलने का डर बना रहेगा। विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेटरनिटी मेटरनिटी वार्ड के प्रसव के दौरान नवजात बच्चों का नाल, जिसे प्लेसेंटा कहा जाता है, प्रबंधन की लापरवाही की वजह से आवारा कुत्तों की खुराक बन गया है।

 

 

हालांकि इसे सुरक्षित रूप से डंप करवाने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है लेकिन अस्पताल परिसर में खुले रूप से पड़ा रहता है, इसलिए इसे आवारा कुत्ते खा रहे हैं। प्लेसेंटा के साथ निकली गंदगी यहां-वहां फैल रही है। इससे मरीजों के बीच इंफेक्शन फैलने का डर बढ़ गया है। वैसे तो स्वास्थ्य केंद्र के भीतर आवारा कुत्तों से सभी को खतरा है वही आवारा कुत्ते सोमवार की रात प्लेसेंटा को मुंह में दबाए यहां वहां घूमते नजर आए।

 

 

जब इस विषय पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा से बात हुई तो उन्होंने विजयपुर स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ से इस विषय पर बात करने की बात कही। वहीं जब बीएमओ डा राघवेंद्र करन से बात हुई तो बताया कि ह्यूमन वेस्ट के डिस्पोज के लिए जिले से गाड़ी आती है लेकिन वह 10 से 15 दिन से नहीं आई है इसलिए यह असुविधा देखने को मिली है लेकिन दूसरा उपाय भी है हमारे पास जमीन में गहरा गड्ढा कर और ब्लीच के साथ इस प्रकार के वेस्ट को नष्ट करने की कोशिश करेंगे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button