मध्यप्रदेश

भागवत कथा का श्रृवण करने वनवासी वजरंगवली मंदिर पहुंचे विधायक।

भागवत कथा का श्रृवण करने वनवासी वजरंगवली मंदिर पहुंचे विधायक।

कुसमी अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी वनांचल क्षेत्र के बनवासी बजरंगबली मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 अप्रैल से 5 मई तक काया जायेगा जिसका 5 मई को विशाल भंडारा कार्यक्रम वनवासी वजरंगबली समिति के नेतृत्व मे कुसमी समपन्न होने जा रहा है।कुसमी मे कथा वाचक शिवमूरत महराज द्वारा वनवासी बजरंगबली मंदिर कथा किया जा रहा था जहां
बुधवार की कथा का श्रवण करने धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम पहुचे उनके साथ भाजपा महामंत्री राजकुमार तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिहं आजाद,समाज सेवी बद्री गुप्ता,शम्भू गुप्ता,मनमोहन उपाध्याय भी साथ थे।


कथा मे शिवमूरत देव महराज ने कहा श्रीमद् भागवत केवल कथा नहीं, मन को सुंदर और शुद्ध बनाने का सशक्त माध्यम है। यह ऐसा दर्पण है, जिसमें हमें अपनी कमियां भी दिखाई दे सकती हैं। हम कितने शुद्ध और निर्मल हैं, इसका आकलन करना है तो भागवत की शरण में जरूर बैठे। भागवत आत्म निरीक्षण करना सिखाती है। स्वच्छता बाहर की होती है और पवित्रता अंदर की। हम कितने स्वच्छ और कितने पवित्र हैं, इसका अंदाजा हमें भागवत के श्रवण से ही मिलेगा। राम और कृष्ण इस देश के आधार स्तंभ हैं। इनके बिना भारत भूमि की कल्पना करना भी संभव नहीं है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button