भिड़ंत उपाध्यक्ष सीएमओ में ,लपेटे में आए अध्यक्ष भी

जिले की तहसील विजयपुर की नगर परिषद बनी जोर आजमाइश का अखाड़ा। अपने अस्तित्व और अहमियत के लिए भिड़े सीएमओ और नगर परिषद के उपाध्यक्ष। इस भिड़ंत में अध्यक्ष भी निशाने पर हैं। विजयपुर नगर परिषद के नवागत सीएमओ प्रमोद बरुआ और भाजपा के नगर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के बीच शमशान घाट पर जमकर विवाद हो गया ये विवाद इतना बढ़ गया की सीएमओ ने थाने में पहुंचकर अपनी सुरक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है वही भाजपा उपाध्यक्ष शर्मा ने भी सीएमओ पर कार्रवाई के लिए लेटर हेड पर कलेक्टर के लिए आवेदन लिखा है।
सीएमओ ने अपने शिकायती आवेदन में उल्लिखित किया है कि नगर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कराने के लिए तरह तरह से डरा धमका रहे है। साथ में लिखा है की जब सीएमओ ऑफिस आ रहे थे तभी नगर उपाध्यक्ष ने उन्हें कॉल कर शमशान घाट पर बुलाया।
सीएमओ ने अपने आवेदन में लिखा है कि वे नगर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के कॉल से शमशान घाट पहुंचे वहां अनावश्यक रूप से उनकी बात को बिना सुने उपाध्यक्ष झगड़ा करने पर उतारू हो गए और उन्हें धमकी देने लगे कि मेरे हिसाब से कार्य नहीं हुआ तो परिणाम बहुत खराब होगा यहां तुम्हारे पक्ष में कोई गवाही भी नहीं देगा विजयपुर हमारा है तुम कोई भी बने रहो मेरे पर बहुत अपराध दर्ज हैं
मेरे कहने पर कई महिलाएं तुम्हारे विरुद्ध रिपोर्ट करेंगे तथा अनुसूचित जाति के कर्मचारी भी मेरे सपोर्ट में आपके विरुद्ध रिपोर्ट करेंगे मेरे अनुसार कार्य करोगे तभी रह पाओगे अन्यथा भाग जाओ तब सीएमओ ने कहा कि वह 7 दिन का समय उपाध्यक्ष से मांगते हैं तो इसी बात पर भड़क जाते हैं और धमकी एवं गाली गलौज देने लगते हैं तथा मारने के लिए दौड़ते हैं वहां कुछ उपस्थित लोगों ने उपाध्यक्ष को पकड़ा और नगर अध्यक्ष के द्वारा भी जब उपाध्यक्ष को समझाया गया
तो उनसे भी गाली गलौज नगर उपाध्यक्ष ने की आगे उल्लेखित कर लिखते हैं कि सुभाष शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं कुछ भी षड्यंत्र कर सकते हैं एवं मुझे शासकीय कार्य से फील्ड में जाना पड़ता है या स्वयं अपने सहयोगियों के माध्यम से कुछ भी घटना घटित करा सकते हैं और इसी के साथ सीएमओ बरुआ सुभाष शर्मा के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कराने तथा आपराधिक धमकी के लिए कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी विजयपुर के नाम आवेदन लिखते है।
वहीं उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा शिवपुर कलेक्टर के लिए लेटर हेड से आवेदन लिखते हैं कि विजयपुर शमशान में फैली गंदगी की सफाई हेतु निरीक्षण कर सफाई दुरुस्त करने हेतु सीएमओ को बुलाया गया था परंतु सीएमओ बरुआ द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया और कहा गया आप कौन होते हैं अध्यक्ष कहेंगे तभी सफाई होगी भिंड में मेरे विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं मैं जूते की नोक पर नौकरी करता हूं
तुम जैसे उपाध्यक्षों को इसी श्मशान में जलवा दूंगा उपस्थित जनसमुदाय एवं आम महिलाओं के समक्ष गाली गलौज देकर मुझे जलील किया गया है इससे सामाजिक राजनैतिक तथा मानसिक रूप से आहट हुआ हूं। साथ में साथ में उपाध्यक्ष सीएमओ के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने तथा जांच संस्था कर मध्य प्रदेश सेवा सिविल वर्गीकरण एवं नियमानुसार दंडित करने का आग्रह करते हैं।
इनका कहना है
भिड़ंत उपाध्यक्ष सीएमओ में ,लपेटे में आए अध्यक्ष भी मुझे जनता के द्वारा जनता की सेवा के लिए चुना गया है। शमशान घाट की दुरुस्ती एवम साफ सफाई जनहित का कार्य है। सीएमओ के द्वारा मुझसे अभद्रता की गई है। वे केवल अध्यक्ष की ही बात सुनेंगे क्या?
नगर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा भाजपा
मुझे आए हुए अभी तीन दिन हुए है मैं अभी आते ही सारे कार्य एक साथ कैसे कर दू। मुझे उपाध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक रूप से गाली गलौच एवम धमकी दी गई है। मैंने संपूर्ण घटना को उल्लिखित कर सुरक्षा के लिए आवेदन दिया है।
प्रमोद बरुआ सीएमओ नप विजयपुर
इस तरह की घटना होना निंदनीय है ऐसा अगर होता रहा तो कोई भी सीएमओ विजयपुर नगर परिषद में नही रुकेगा न आयेगा। पहले भी ऐसा हो चुका है मैं नए सीएमओ लेकर आया हूं यदि ऐसा होगा तो कैसे काम चलेगा।
नगर अध्यक्ष कमलेश कुशवाह भाजपा