आटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल – बारात जाते समय रास्ते में पलटा आटो।

आटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल – बारात जाते समय रास्ते में पलटा आटो।
पोल खोल सीधी। मझौली थाना अंतर्गत बकवा गांव निवासी गुदुमबाजा बजाने वाले कलाकार बारात बुकिंग में जा रहे थे, रास्ते में आटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की रात करीब ०७ बजे की है।
बताया गया कि बकवा गांव निवासी रामप्रसाद घासी पिता बजरंगी घासी ३० वर्ष, दरिमन घासी पिता सीताराम घासी २२ वर्ष, गया प्रसाद घासी पिता सीताराम घासी ४० वर्ष, पतिराज घासी पिता भोला घासी ४२ वर्ष, गुंजेलाल घासी पिता कब्सलाल घासी २२ वर्ष व नन्हे घासी पिता सिपाल घासी ५० वर्ष सभी निवासी बकवा आटो में सवार होकर बकवा गांव से ददरी गांव बारात में बाजा बजाने बुकिंग में जा रहे थे। ददरी के जंगल में आटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उक्त आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
१८ लोग थे ऑटो में सवार-
शादी-विवाह के सीजन में यात्री वाहनों की कमी हो गई है क्योंकि ज्यादातर बसें बारात ढोने के लिए चली गई हैं, ऐसे में लोग सफर के लिए आटो का उपयोग कर रहे हैं। इस कारण ऑटो में इन दिनों क्षमता से चार गुना यात्रियों को बिठाया जा रहा है, जो हादसे का पर्याय बन रही है। किंतु पुलिस उसपर रोक लगाने के लिए निरीक्षण करने सड़क पर नहीं उतर रही है, ऐसी स्थिति में किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है। इस घटना में आटो में १८ लोग सवार होकर लंबा सफर कर रहे थे।