मध्यप्रदेश

बारात में हर्ष फायरिंग, युवक के पेट में धंसी गोली,युवक मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर, फायर करने वाले पर अपराध दर्ज।

बारात में हर्ष फायरिंग, युवक के पेट में धंसी गोली,युवक मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर, फायर करने वाले पर अपराध दर्ज।

पोल खोल सीधी:- जमोड़ी थाना अंतर्गत शहर के सांई मैरिज गार्डन में मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे बारात में हर्ष फायर के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर गया, जिससे बारात में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर करने वाले युवक के विरूद्ध जमोड़ी पुलिस द्वारा धारा 308 के अपराध दर्ज कर लिया गया है।
बताया गया कि सांईं गार्डन जमोड़ी में आयोजित क्षत्रिय परिवार के वैवाहिक समारोह में बाराती नाचते गाते जैसे ही मैरिज गार्डेन के मुख्य द्वार में पहुंचे। बारात में शामिल युवक मोनू सिंह लायसेंसी बंदूक से हर्ष फायर कर रहा था। उसी दौरान दूसरे बाराती युवक ब्रम्हदेव सिंह बघेल उर्फ शनि पिता अंजनी सिंह (30) निवासी डढ़िया ने मोनू से हर्ष फायर करने के लिए बंदूक मांगी। उसके हाथ में बंदूक पहुंचती की अचानक गोली चल गई और ब्रम्हदेव सिंह के पेट में गोली लग गई। युवक के लगाते ही बारात में भगदड़ मच गई। बारातियों द्वारा तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।


अपराध दर्ज, विवेचना जारी-
बारातियों के बयान के आधार पर हर्ष फायर करने में लापरवाही बरतने वाले मोनू सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 308 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। युवक का उपचार रीवा में चल रहा है, उसकी हालत में सुधार बताया गया है।
शेषमणि मिश्रा, थाना प्रभारी जमोड़ी

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button