मध्यप्रदेश

सड़क में खड़े वाहनों की बजह से लगता है लंबा जाम, आवागमन होता है बाधित जिम्मेदार मौन…

सड़क में खड़े वाहनों की बजह से लगता है लंबा जाम, आवागमन होता है बाधित जिम्मेदार मौन…

सीधी सिंहावल। आपको बताते चलें कि इस समय पर शादी विवाह का सीजन चल रहा है और वैसे भी अमिलिया बहरी पहुंच मार्ग राजनीति की भेंट चढ़ चुका है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है।

अमिलिया से सिंहावल पहुंचने के लिए घन्टो जाम का करना पड़ता है सामना

आपको ज्ञात होगा कि सिहावल विधानसभा जो सड़क पानी और बिजली की व्यवस्था से अछूता नहीं है। उसी तरह अतिक्रमणकारियों के द्वारा आधी सड़क पर तो कब्ज़ा कर ही लिया गया है। उसके साथ हीं घर के सामने रोड पर दुकान की सामग्री एवं अपने निजी वाहन खड़ा कर सड़क की संक्रीर्णता और भी बढ़ा दी जाती है। जिसकी वजह से आए दिन हिनौती एवं सिहावल बाजारों में घंटो जाम की निर्मिती स्थित हो जाती है। लोगों को इस गंभीर स्थिति से गुजारना पड़ता है। इस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी दल के हो ऐसी समस्याओं पर इनका ध्यान नहीं जाता। जिले से लेकर सिहावल मुख्यालय तक के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों का भी आना जाना इसी रास्ते से बना रहता है। यहां तक कि आए दिन कभी कभार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को भी जाम का सामना करना पड़ता है। परंतु अधिकारी कर्मचारी चाह कर भी कार्यवाही नहीं कर पाते क्योंकि राजनीतिक दलों के द्वारा उनके कलम एवं उनके हाथों पर राजनैतिक विराम लगा दिया जाता हैं। और कार्यवाही ना करने के लिए मजबूर कर दिया जाता है। या फिर बोरी बिस्तरा बांधने की धाक जमाई जातीं हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उड़ाना पड़ता है। और आए दिन कभी कभी बड़ी बारदाते भी हो जातीं हैं। और इससे पहले कई बड़ी वारदातें हो चुकी भी है। जरा सोचिए क्या इसी तरह होता है विकास…? नेस्ट अपडेट पाने के लिए बस थोड़ा सा करे इन्तजार…!

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button