मध्यप्रदेश

सड़क हादसा अनियंत्रित होकर बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा 15 लोग घायल।

सड़क हादसा अनियंत्रित होकर बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा 15 लोग घायल।

प्रवीण शुक्ल

सीधी जिले के थाना कुसमी के क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पोंडी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दादरी में बारातियों से भरा ट्रैक्टर एवं टाली अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें से 15 लोगों को गंभीर रूम से घायल हुए
ट्रैक्टर छत्तीसगढ़ से सीधी जिले के खोखरा बारात लेकर गया हुआ था
वापस जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया यात्रियों से खचाखच ट्राली भरी हुई थी चालक की लापरवाही से ट्रेक्टर ट्राली पलट गई
जिससे ट्राली में करीब 60 बरातीओ से खचाखच बाराती बैठे हुए थे हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई तुरंत डायल 100 नंबर को सूचना दी गई जानकारी के बाद पहुंची पोंडी पुलिस इंद्रवली सिंह की टीम एवं ग्रामीणों की मादत से सभी लोगो को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र पोंडी में घायलों उपचार्य किया गया।
गंभीर लोगो को जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर किया गया पोंडी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 3 बजे वाहन क्रमांक। MP 18 AB 6378 दादरी के पहले मोड में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई ड्राइवर मौके से फरार हो गया

जिला अस्पताल रेफर किया गया ये लोगो को
1,राज कुमार सिंह पिता ब्रज लाल सिंह गोड उम्र 17
2,भइया लाल घासी पिता मिठाई लाल घासी उम्र 40 वर्ष
3,राज बहादुर सिंह पिता अमर जीत सिंह गोड उम्र 18 वर्ष
4,सूरज दिन सिंह पिता सुखाई सिंह गोड उम्र 36 वर्ष
5 विकाश सिंह पिता जयलाल सिंह गोड 21वर्ष

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button