मध्यप्रदेश
सीधी- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे सिहावल के कोदौरा हेलीपैड।

सीधी- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे सिहावल के कोदौरा हेलीपैड,हेलीपैड से बाय कार से कुछ ही देर में पहुँचेगे मध्यप्रदेश के पूर्ब मंत्री स्व इंद्रजीत कुमार की समाधि स्थल,स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित कर पूर्ब मंत्री कमलेस्वर पटेल के घर सदस्यों से मुलाकात,कुछ देर पश्चात भागवत कथा में होंगे शामिल