रुआब पर उतरे एसपी, आमजन को पुलिस से सुरक्षा दिलाने का दिलाया एहसास,शहर के सम्राट चौक से शुरू हुआ फ्लैग मार्च, पूरे शहर का किया गया भ्रमण।

रुआब पर उतरे एसपी, आमजन को पुलिस से सुरक्षा दिलाने का दिलाया एहसास,शहर के सम्राट चौक से शुरू हुआ फ्लैग मार्च, पूरे शहर का किया गया भ्रमण।
सीधी:- जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं असमाजिक तत्वों के मन में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से शनिवार की शाम जिले भर में फ्लैगमार्च निकाला गया। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविंद्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले की उपस्थिति में सीधी पुलिस ने नगर भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च की शुरूआत शहर के सम्राट चौक से की गई। जो गांधी चौक, लालता चौक, पटेल पुल, ऊंची हवेली,अमहा तिराहा से कोतवाली रोड़ होते हुए सम्राट चौराहा में समाप्त किया गया। फ्लैग मार्च में डीएसपी अजाक सच्चितानंद प्रसाद, थाना प्रभारी कोतवाली योगेश मिश्रा, थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात डीडी सिंह एवं थाना कोतवाली, जमोड़ी एवं पुलिस लाइन सीधी का बल शामिल रहा।
सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने किया पैदल मार्च:-
जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल मार्च निकाला। बहरी थाने में थाना प्रभारी पवन सिंह एवं समस्त बल के साथ कस्बा में फ्लैगमार्च निकाला गया।
अनुभाग चुरहट मे एसडीओपी विवेक कुमार गौत्तम के नेतृत्व में चुरहट नगर, रामपुर नैकिन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी, कमर्जी में थाना प्रभारी भूपेश बैंस एवं अमिलिया में थाना प्रभारी अशोक पांडेय द्वारा पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण करते हुए सुरक्षा का संदेश दिया गया। इसके साथ कुसमी अनुभाग में एसडीओपी एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर के नेतृत्व में, थाना मझौली में थाना प्रभारी गंगा मार्को, भुईमाड़ में आकाश सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।