मध्यप्रदेश

सीधी: शहर के सम्राट चौक में शव रख परिजनों ने किया चक्काजाम।

सीधी: शहर के सम्राट चौक में शव रख परिजनों ने किया चक्काजाम, परिजनों में भारी आक्रोश,विगत दिनों कुकुडिझार गांव में घायल अवस्था में युवक मिला था युवक,गम्भीर हालात में युवक को किया गया था सीधी से रीवा रेफर,उपचार में सुधार न होने पर इलाहाबाद किया गया था रेफर,आज उपचार के दौरान युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात,सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना ।

🅱️ सीधी ब्रेकिंग: विगत 30 अप्रैल को सीधी शहर से लगे कुकड़ीझड़ में सुजीत सिंह पुत्र अशोक सिंह के साथ गंभीर मारपीट करके उन्हें अचेत अवस्था में छत से फेंकने का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पीड़ित युवक को इलाज के लिए रीवा और इलाहाबाद ले जाया गया जहां पर उक्त युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई 7 मई को मृतक युवक का शव लेकर उसके परिजन सीधी शहर के सम्राट चौक पर पहुंचे और उन्होंने शव को बीच रोड पर रखकर सड़क जाम कर दी मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button