सुपेला में श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

सुपेला में श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।
सीधी सिहावल सुपेला,8, मई। ग्राम सुपेला में 1 मई से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का 7 मई को विश्राम के बाद हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। परमहंस आश्रम औरा हलिया , के स्वामी पूज्य संत श्री तुलसी महाराज जी का आज आगमन सुपेला में हुआ उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों से मुलाकात कर महा प्रसादी भंडारे की शुरुआत की। संत तुलसी महाराज जी ने यथार्थ गीता पुस्तक को श्रद्धालु भक्तों में वितरित किया।
उन्होंने कहा की यथार्थ गीता पुस्तक में लिखा एक-एक शब्द ज्ञान का प्रकाश है, जिसे आत्मसात करने से व्यक्ति अपने जीवन को बदल कर ऊंचा उठ सकता है। मानव जीवन के कल्याण के लिए यह एक उपयोगी ग्रंथ है।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के परिवार कि ओर से पूजनीय दादी जी श्रीमती रघुनथिया देवी एवं पूज्य पिताजी व पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री इंद्रजीत कुमार जी की स्मृति में भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन कराया गया ।
1 से 7 मई तक चलें धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमियों ने पहुंच कर धर्म लाभ लिया व प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रमुख रूप से विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस अशोक सिंह,अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सिंगरौली श्रीमती अर्चना नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ज्ञान प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिंतामणि तिवारी, महापौर, नगर निगम रीवा, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस सीधी देवेंद्र सिंह दादू,अध्यक्ष,जिला युवा कांग्रेस सिंगरौली सूर्या द्विवेदी , उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी अंबिकेश पांडे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल, मनोज सिंह,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शारदा सिंह गुड्डू, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बहरी परमजीत पांडे,युवा कांग्रेस नेता अनुज साहू, भाजपा नेता श्री दल बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद भागवत की पावन पुनीत कथा से जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।
विधायक ने माना आभार।
ग्राम सुपेला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन होने पर प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा जी व उनकी टीम, सभी सम्माननीय श्रद्धालु गण,सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका,सीधी, मीडिया बंधुगण ने पूरा सहयोग किया। विधायक श्री पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग मिलने पर सभी का आभार जताते हुए बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद सभी को मिलता रहेगा।
जय श्री राधे।