वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चचेरा भाई गंभीर।

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चचेरा भाई गंभीर।
सीधी:- बाइक से जिला अस्पताल आ रहे दो चचेरे भाई सडक़ हादसे का शिकार हो गए। इनमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई। हादसा सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम उपनी के पास सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ।
बताया गया कि बहरी थानांतर्गत खैरा निवासी पंकज सिंह पिता मकराध्वज सिंह 30 वर्ष की पत्नी का विगत दिनों जिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। पत्नी के टांके पक गए थे, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाना था। पंकज ने एंबुलेंश को फोन किया तो सोमवार की सुबह एंबुलेंस घर पहुंच गई। पंकज घर की कुछ अन्य महिलाओं के साथ पत्नी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया, और स्वयं चचेरे भाई विकास पिता दल बहादुर सिंह 22 वर्ष के साथ बाइक से जिला अस्पताल के लिए रवाना हुआ। जैसे ही वह उपनी गांव के पास पहुंचे, अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार कर भाग गया। वाहन की टक्कर से दोनो गिर गए और पंकज सिंह के सिर में गंभीर चोंट आने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि विकास को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।