चौकी प्रभारी सेमारिया पर लगा मारपीट का आरोप, घायल सरपंच व उपसरपंच को लेकर ग्रामीणों ने घेरा एसपी ऑफिस।

चौकी प्रभारी सेमारिया पर लगा मारपीट का आरोप, घायल सरपंच व उपसरपंच को लेकर ग्रामीणों ने घेरा एसपी ऑफिस।
रात 9.30 बजे तक चला धरना प्रदर्शन, चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर,एसडीओपी चुरहट को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी।
सीधी:- पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़वा के सरपंच तथा उपसरपंच सहित कुछ अन्य ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर बेरहमी के साथ मारपीट करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने का आरोप लगाया है। सरपंच के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई और उसे जेल भेज दिया गया था। सरपंच व उपसरपंच के समर्थन में करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट एवं एसपी ऑफिस पहुंचे और चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने उपसरपंच का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही पूरे मामले की जांच कराये जाने का आश्वासन देते हुए शाम को मामला शांत कराया। लेकिन सरपंच के जेल से छूटने के बाद परिजन व आधा सैकड़ा से अधिक संख्या में ग्रामीण पुन: एसपी ऑफिस पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अंतत: पुलिस अधीक्षक डॉ.रविंद्र वर्मा द्वारा चौकी प्रभारी सेमरिया धर्मेंद्र सिंह राजपूत को लाइन हाजिर करते हुए मारपीट में घायल सरपंच को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, तब कहीं जाकर रात करीब 9.30 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
ग्राम पंचायत मड़वा के सरपंच सुरेश कुमार चौधरी की ओर से शिकायती आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि 7 मई को गांव के जायसवाल परिवार में आपसी विवाद होने पर डायल 100 को फोन लगाया गया। सेमारिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को राजीनामा व समझाइस के लिए चौकी बुलाया था। जानकारी मिलने पर सरपंच सुरेश चौधरी, राजीव जायसवाल, संजीव जायसवाल व अन्य परिजनों के साथ सेमरिया चौकी पहुंचे। जहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत द्वारा सरपंच सुरेश चौधरी के साथ जाति शब्दों का उपयोग करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद आरक्षक भूपेंद्र सिंह बागरी और मनीष शुक्ला सरपंच को घसीटते हुए चौकी के अंदर ले गए और बेरहमी के साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही राजीव जायसवाल, संजीव जायसवाल व उनके चाचा के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद तीनों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
उपसरपंच ने भी लगाया मारपीट का आरोप-
इधर ग्राम पंचायत मड़वा के उपसरपंच हनुमान प्रसाद साहू ने भी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत पर बेरहमी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायती आवेदन में हनुमान साहू ने बताया कि पत्नी के साथ विगत कई वर्षों से विवाद चल रहा है। पत्नी द्वारा गत 4 मई को चौकी में झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा नोटिस तलब कराई गई थी। सोमवार को वह पत्नी के झूठी शिकायत की फरियाद करने एसपी के पास आ रहा था, इसकी जानकारी चौकी प्रभारी को हुई तो वह पुलिसकर्मियों के साथ पीछा करते हुए ग्राम बढ़ौरा में पकड़ लिए और अपनी गाड़ी में बिठाकर पुलिस चौकी सेमारिया ले गए, जहां चौकी के पुराने भवन में बंद कर बेरहमी के साथ मारपीट की गई। इसके बाद सेमरिया अस्पताल ले जाकर झूठा मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराया गया है। पीडि़त द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से दोबारा मेडिकल कराने व चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
सरपंच के जेल से छूटने के बाद बढ़ा बवाल-
मड़वा सरपंच सुरेश चौधरी के विरूद्ध चौकी प्रभारी पर 151 के तहत कार्रवाई की गई थी। तहसील न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया था। सोमवार को जब परिजनों व ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ जमानत के लिए आवेदन लगाया तो उसे जेल से रिहा कर दिया गया। सोमवार की शाम जेल से छूटने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सरपंच के शरीर में चोंटे देखी तो उनका आक्रोश बढ़ गया। सरपंच को लेकर सभी देर शाम एसपी ऑफिस पहुंच गए और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
झूठा है आरोप-
मड़वा में दो भाइयों के बीच आपस में विवाद था, डायल 100 को सूचना दी गई थी। पुलिस पहुंची तो उनके साथ गाली गलौंज व पत्थरवाजी की गई। जब इसकी सूचना मिली तो मैं बल के साथ पहुंचा, जहां सरंपच सहित अन्य ने रास्ता रोककर गाली गलौंज की। उसी मामले में सरपंच व अन्य के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं उपसरपंच के विरूद्ध पत्नी की ओर से शिकायत पर अपराध दर्ज है, वह फरार था, जिसे पकडक़र मुचलके पर छोड़ दिया गया। मारपीट का आरोप झूठा है।
धर्मेंद्र सिंह राजपूत,
चौकी प्रभारी सेमारिया
एसडीओपी चुरहट को सौंपी गई है जांच:-
कुछ ग्रामीणों के साथ उपसरपंच शिकायत लेकर आए थे। सरपंच व उपसरपंच सहित कुछ ग्रामीणों पर चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट की शिकायत की गई है। मामले की जांच एसडीओपी चुरहट को सौंपी गई है। वहीं चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सरपंच एवं उपसरपंच का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
डॉ.रविंद्र वर्मा,
एसपी सीधी