मध्यप्रदेश
सरकार से निराश सहायक सचिव पहुंचे भगवान के पास,बाइक रैली निकालकर घोघरा देवी के चरणों में चढ़ाई ज्ञापन की कापी।

सरकार से निराश सहायक सचिव पहुंचे भगवान के पास,बाइक रैली निकालकर घोघरा देवी के चरणों में चढ़ाई ज्ञापन की कापी।
सीधी: अपने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिले के समस्त सहायक सचिवों ने बाइक रैली निकाल कर घोघरा देवी मंदिर में माता के चरणों में ज्ञापन की कॉपी चढ़ाई और देवी के चरणों में निवेदन किया कि अब हम लोगों पर दया करो माँ।
ज्ञात हो कि प्रदेश संगठन के विगत 60 दिन से चल रहे हड़ताल में कुसमी सहित जिले भर के सहायक सचिव शामिल होकर अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर 5 मई से हड़ताल पर चले गए हैं। उसी क्रम में कल सोमवार कुशमी ब्लाक अध्यक्ष केके द्विवेदी के नेतृत्व में कुसमी के भी समस्त सहायक सचिव बाइक रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद सिंह,रामप्रताप सिंह, सीधी से ब्रिजेश सिंह,राकेश सिंह वहीं कुसमी से केके द्विवेदी, शिवमूरत द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा,शिवपूजन शुक्ला, रामबहादुर सिंह,चन्द्रमणि सिंह,चन्द्रदेव सिंह,शिवप्रसाद यादव,सुखेन्द्र वैश्य,गंगा यादव,माया पटेल,शिवम सिंह,विवेक सिंह,रामचरण ,दिलीप राठिया,रामजी गुप्ता,जगदीश, सूर्यभान,चिंतामणि,मनोज यादव एवं समस्त कुसमी,सिहावल,रामपुर सीधी के सहायक सचिव उपस्थित रहे।